चित्तौड़गढ़. भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष और बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक गौतम दक जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद बुधवार शाम पहली बार चितौड़गढ़ पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने दक का स्वागत फूल मालाओं, आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में दक ने पंचायत राज चुनावों के चुनौती को स्वीकार करने की बात कही.
बता दें मंगलवार रात प्रदेश मुख्यालय से जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी. जहां चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष के पद पर बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक गौतम दक को नियुक्त किया गया. नियुक्ति के बाद बुधवार शाम पहली बार दक चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान आतिशबाजी की गई और मुंह मीठा कराया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ गौतम दक जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
पढ़ें- चित्तौडगढ़: जिला परिषद में 24 साल से भाजपा का राज, अब तिलिस्म बचाना चुनौती
इस अवसर पर गौतम दक ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने दी है. उसे निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ताओं को इस काबिल समझा तो वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में पूरे जिले में भाजपा अच्छा प्रदर्शन कर दोबारा जीत हासिल करेगी. हालांकि उन्हें समय कम मिल रहा है, लेकिन कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है कि सभी मिलकर इन चुनावों में एक साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से सरकार बदलने के साथ ही पूरे राज्य के साथ जिले में भी विकास के काम पूरी तरह से ठप्प हो गए हैं. कानून व्यवस्था का हाल तो और भी बुरा दिखाई दे रहा है. सरकार ने पंचायतों के बजट को भी रोक दिया है, जिसके कारण गांव में विकास के काम नहीं के बराबर हुए हैं. जिलाध्यक्ष दक के स्वागत के अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमैन और पार्षद सुरेश झंवर, भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, गौरव त्यागी सहित भाजपा के सैकड़ो कि संख्या मे कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.