ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के जिला प्रमुख के रूप में सुरेश धाकड़ ने ली शपथ, कामचोर कर्मचारियों को चेताया - राजस्थान हिंदी न्यूज

चित्तौड़गढ़ के नव नियुक्त जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने गुरुवार को शपथ ग्रहण किया. अपने शपथ ग्रहण समारोह में धाकड़ ने कहा कि मैं ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगा, जिससे चित्तौड़ का शर्म से सिर झुक जाए. उन्होंने काम नहीं करने वाले कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि कामचोर कर्मचारी संभल जाए क्योंकि जिला परिषद में अब नए तरीके से कार्य होगा.

district head of Chittaurgarh, चित्तौड़गढ़ न्यूज
चित्तौड़गढ़ के नए जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के नव नियुक्त जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस दौरान जिला प्रमुख ने अपने सम्बोधन में किसी का नाम लिए बिना बेगूं विधायक पर निशाना साधा. उन्होंने बेगूं विधानसभा क्षेत्र में कर्मचारियों पर द्वेषतापूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया है.

चित्तौड़गढ़ के नए जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का शपथ ग्रहण समारोह

चित्तौड़गढ़ जिला प्रमख सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस जनों को आगाह करते हुए कहा कि बेगूं विधानसभा में सचिवों को सस्पेंड किया जा रहा है. फाइलें तैयार कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को भी हमारे पास आना होगा और कुछ अधिकार भी हमारे पास है. उन्होंने कहा मैं एक सकारात्मक सोच रखने वाला आदमी हूं, रचनात्मक कार्य करता हूं. धाकड़ ने कहा कि अब जिला परिषद में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं होगी. यदि कहीं पर मुझे गड़बड़ी दिखी या किसी को भी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ तो वह मुझे आकर बोल सकता है, उसे सजा मिलेगी. इस मामले में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी.

काम न करने वालों को चेताया

धाकड़ ने कहा कि मैं ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगा, जिससे चित्तौड़ का शर्म से सिर झुक जाए. उन्होंने काम नहीं करने वाले कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि कामचोर कर्मचारी संभल जाए क्योंकि जिला परिषद में अब नए तरीके से कार्य होगा. नवाचार होगा. इसकी व्यवस्था मैं खुद करूंगा. यह जिला परिषद नए तरीके से चलेगा. यहां पहले अधिकारियों की ओर से फाइल रोक ली जाती थी लेकिन अब फाइलें नहीं रुकेगी. यहां कचरे का ढेर नहीं बनेगा.

जिला परिषद सदस्यों को सालाना 10 लाख देने की कही बात

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने समारोह में जिला परिषद में नवाचार को अहमियता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब किसी भी कार्य को लेकर जिला परिषद के सदस्यों को रुकना नहीं पड़ेगा. परिषद सदस्यों को गांव में बुला कर कार्य करने का कहा जाता है लेकिन उन्हें हमारे भरोसे बैठना पड़ता है लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा. इसलिए जिला परिषद सदस्यों को सालाना दस लाख रुपए दिए जाएंगे. जिससे बिना रुके विकास के कार्य करें.

कांग्रेस पर साधा निशाना

जिला प्रमुख धाकड़ ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां जीते हैं, वहां तो विकास करेंगे लेकिन जहां हारे हैं वहां भी विकास करना हमारा मूल मंत्र होगा. यह एक पाठशाला है और यहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. वही घिसी पीठी परिपाठी को नहीं चलने दिया जाएगा. उन्होंने अंतिम छोर के बैठे व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बेगूं और बड़ी सादड़ी में नगर पालिका चुनाव होने वाले हैं लेकिन कांग्रेस जनों ने पैसे देकर, लालच देकर और डरा धमका कर यह चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पूर्व भी इन्होंने ऐसा किया था. उनकी हर चाल नाकामयाब हुई, जब जिला जिला परिषद में भाजपा का प्रमुख बना. बेगूं और बड़ीसादड़ी में भी पर्चा खाली करवाया लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि बैटिंग अभी शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें. सवाई माधोपुरः रणथंभौर में पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ, कुछ पल के लिए थमीं सांसें

वहीं समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता को वर्तमान नवनियुक्त जिला प्रमुख से बहुत आशाएं हैं और उन्हें आशा है कि वे सभी की आशाओं पर खरा उतरेंगे. चित्तौड़गढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

चित्तौड़गढ़. जिले के नव नियुक्त जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस दौरान जिला प्रमुख ने अपने सम्बोधन में किसी का नाम लिए बिना बेगूं विधायक पर निशाना साधा. उन्होंने बेगूं विधानसभा क्षेत्र में कर्मचारियों पर द्वेषतापूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया है.

चित्तौड़गढ़ के नए जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का शपथ ग्रहण समारोह

चित्तौड़गढ़ जिला प्रमख सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस जनों को आगाह करते हुए कहा कि बेगूं विधानसभा में सचिवों को सस्पेंड किया जा रहा है. फाइलें तैयार कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को भी हमारे पास आना होगा और कुछ अधिकार भी हमारे पास है. उन्होंने कहा मैं एक सकारात्मक सोच रखने वाला आदमी हूं, रचनात्मक कार्य करता हूं. धाकड़ ने कहा कि अब जिला परिषद में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं होगी. यदि कहीं पर मुझे गड़बड़ी दिखी या किसी को भी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ तो वह मुझे आकर बोल सकता है, उसे सजा मिलेगी. इस मामले में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी.

काम न करने वालों को चेताया

धाकड़ ने कहा कि मैं ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगा, जिससे चित्तौड़ का शर्म से सिर झुक जाए. उन्होंने काम नहीं करने वाले कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि कामचोर कर्मचारी संभल जाए क्योंकि जिला परिषद में अब नए तरीके से कार्य होगा. नवाचार होगा. इसकी व्यवस्था मैं खुद करूंगा. यह जिला परिषद नए तरीके से चलेगा. यहां पहले अधिकारियों की ओर से फाइल रोक ली जाती थी लेकिन अब फाइलें नहीं रुकेगी. यहां कचरे का ढेर नहीं बनेगा.

जिला परिषद सदस्यों को सालाना 10 लाख देने की कही बात

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने समारोह में जिला परिषद में नवाचार को अहमियता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब किसी भी कार्य को लेकर जिला परिषद के सदस्यों को रुकना नहीं पड़ेगा. परिषद सदस्यों को गांव में बुला कर कार्य करने का कहा जाता है लेकिन उन्हें हमारे भरोसे बैठना पड़ता है लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा. इसलिए जिला परिषद सदस्यों को सालाना दस लाख रुपए दिए जाएंगे. जिससे बिना रुके विकास के कार्य करें.

कांग्रेस पर साधा निशाना

जिला प्रमुख धाकड़ ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां जीते हैं, वहां तो विकास करेंगे लेकिन जहां हारे हैं वहां भी विकास करना हमारा मूल मंत्र होगा. यह एक पाठशाला है और यहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. वही घिसी पीठी परिपाठी को नहीं चलने दिया जाएगा. उन्होंने अंतिम छोर के बैठे व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बेगूं और बड़ी सादड़ी में नगर पालिका चुनाव होने वाले हैं लेकिन कांग्रेस जनों ने पैसे देकर, लालच देकर और डरा धमका कर यह चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पूर्व भी इन्होंने ऐसा किया था. उनकी हर चाल नाकामयाब हुई, जब जिला जिला परिषद में भाजपा का प्रमुख बना. बेगूं और बड़ीसादड़ी में भी पर्चा खाली करवाया लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि बैटिंग अभी शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें. सवाई माधोपुरः रणथंभौर में पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ, कुछ पल के लिए थमीं सांसें

वहीं समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता को वर्तमान नवनियुक्त जिला प्रमुख से बहुत आशाएं हैं और उन्हें आशा है कि वे सभी की आशाओं पर खरा उतरेंगे. चित्तौड़गढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.