उदयपुर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के भतीजे पर एक इंजीनियर ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पूरा मामला चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा का है. जहां पर कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत इंजीनियर आदेश तिवारी को सिर्फ इस वजह से बंधक बना लिया गया है कि उनकी कंपनी ने पूर्व में किसी ठेकेदार को पूरा भुगतान नहीं किया. वहीं अब इस पूरे मामले पर आदर्श तिवारी और उनके परिजनों ने खुद की रिहाई की मांग की है. पीड़ित के आरोपों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री के भतीजे ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत इंजीनियर आदेश तिवारी को उनके ही घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया है.
पढ़ें: कांकाणी हिरण शिकार मामला: पेश नहीं हुए सलमान खान, कारण दिया- फिल्म की शूटिंग में व्यस्त
बता दें कि यूपी के कासगंज जिले के रहने वाले आदेश तिवारी निंबाहेड़ा में निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और इसी कंपनी का एक पेमेंट मंत्री के भतीजे की कंपनी का बकाया चल रहा है और इसी बकाया पेमेंट के चलते उन्होंने आदेश तिवारी को परिवार सहित बंधक बना लिया है और अब मांग कर रहे हैं कि जब तक उनका बकाया पेमेंट नहीं दिया जाता, तब तक आदेश तिवारी को उन्हीं के घर में कैद रहना पड़ेगा.
पढ़ें: जल शक्ति मिशन को लेकर गहलोत की चिट्ठी पर शेखावत की 'ना'
इस पूरे मामले की शिकायत आदेश तिवारी ने पुलिस प्रशासन से भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. वहीं इस मामले में जब उदयपुर रेंज आईजी, बिनिता ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को एसपी देख रहे है और कोई पेमेंट का इशू है. इस पूरे मामले के बाद अब आदेश तिवारी और उनकी धर्मपत्नी ने एक वीडियो जारी कर खुद की रिहाई की गुहार की है. ऐसे में देखना होगा पुलिस प्रशासन और उदयपुर रेंज के आईजी इस पूरे मामले पर अब क्या कार्रवाई करती हैं.