चित्तौड़गढ़. एनडीपीएस के एक मामले में निंबाहेड़ा इलाके में गुरुवार को आरोपी को पकड़ने गई नारकोटिक्स विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर (Narcotics team surrounded by villagers) लिया. मामला बिगड़ता देख टीम ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया और पुलिस सुरक्षा में टीम को नीमच रवाना किया गया.
नारकोटिक्स विभाग की ओर से इस मामले में कोतवाली निंबाहेड़ा में 4 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कराया गया है. पुलिस उप निरीक्षक अश्विन कुमार ने बताया कि उप नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के निरीक्षक पुरुषोत्तम मीणा टीम के साथ गुरुवार को केली गांव पहुंचे थे. गांव के एक व्यक्ति की ब्यूरो अधिकारियों को एनडीपीएस के प्रकरण में तलाश थी. वांछित व्यक्ति ब्यूरो टीम के हत्थे भी चढ़ गया, लेकिन गांव के लोग पहुंच गए और टीम को घेर लिया.
पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई टीम से बदसलूकी, महिला सरपंच से हाथापाई, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
इस दौरान उनके बीच हल्की फुल्की झड़प भी हो गई. मामला बिगड़ता देख कर ब्यूरो टीम की सूचना पर कोतवाली पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और टीम को ग्रामीणों के घेरे से बाहर निकाला. निरीक्षक ने इस संबंध में राधेश्याम पाटीदार सहित चार जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. सब इंस्पेक्टर के अनुसार बाद में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम नीमच के लिए रवाना हो गई.