चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर रविवार को जनता कर्फ्यू चितौड़गढ़ में पूरी तरह से सफल रहा. वहीं कोरोना वायरस के संकट से देश को सुरक्षित करने के लिए सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे के लिए लगाए गए जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने वाले कर्मयोद्धाओं के लिए घंटी, थाली और ताली बजा कर जिले की जनता ने आभार जताया है. वहीं इसमें चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी पीछे नहीं रहे.
जानकारी के अनुसार कोरोना जैसी बीमारी जो कि विश्व में महामारी बन चुकी हैं. उससे लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने जनता से एक दिन के लिए घरों में रहने की अपील की थी. साथ ही यह इस बीमारी से लड़ने के लिए कार्यरत डॉक्टरों, पुलिस, पैरामिलिट्री, प्रशासन, यातायात कर्मी, रेलकर्मी, मीडियाकर्मियों, सभी प्रकार के कर्मचारीयों और देश की सेवा में लगे प्रत्येक जन का आभार व्यक्त करते हुए शाम को 5 बजे पुरे परिवार के साथ घंटी, थाली और ताली बजा कर उनका आभार जताने का आव्हान किया था.
प्रधानमंत्री की अपील का असर यह रहा कि गांव हो या शहर हर तरफ से घंटी, थाली और ताली की गूंज सुनाई दे रही थी. महिलाएं, बच्चे, युवा हर कोई छत्तों पर दिखाई दिया. लोगों ने सभी का थाली, ताली और घंटी बजा कर सभी का आभार व्यक्त किया. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला है. लोगों ने पीएम की अपील से आगे बढ़ कर ढोल बजा और शंखनाद कर भी आभार जताया है.