ETV Bharat / state

गुढ़ा को धारीवाल ने मारी लात, अमीन कागजी संग मंत्रियों ने मारा, मैं गवाही देने को तैयारः चंद्रभान सिंह आक्या - नहीं सहेगा राजस्थान

चित्तौड़गढ़ में भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने दावा किया कि विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल ने राजेंद्र गुढ़ा को लात मारी. अमीन कागजी और अन्य कांग्रेस विधायकों ने गुढ़ा से मारपीट की.

MLA Chandrabhan Singh Aakya claims about assault with Gudha in assembly
गुढ़ा को धारीवाल ने मारी लात, अमीन कागजी संग मंत्रियों ने मारा, मैं गवाही देने को तैयारः चंद्रभान सिंह आक्या
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 4:48 PM IST

भाजपा विधायक का दावा, विधानसभा में गुढ़ा से कांग्रेस विधायकों ने की मारपीट

चित्तौड़गढ़. भाजपा के ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ मारपीट को लेकर खुलासा किया है. आक्या ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने गुढ़ा को लात मारी और विधायक अमीन कागजी संग कांग्रेस विधायकों ने उनकी पिटाई की. आक्या का कहना है इस संबंध जहां भी उनकी गवाही की जरूरत पड़ेगी, वे इसके लिए तैयार हैं.

आक्या ने शनिवार को यहां एक वाटिका में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में अपनी आवाज उठाने की कोशिश की, तो उनके साथ विधानसभा में मारपीट की गई और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई. खुद शांति धारीवाल ने मंत्री गुढ़ा को लात मारी, तो अमीन कागजी ने मंत्रियों और विधायकों के साथ उन्हें मारा-पीटा. वे खुद इसके साक्षी हैं. यदि गुढ़ा चाहे, तो वह गवाही देने को तैयार है.

पढ़ें: Red Diary Controversy : गुढ़ा की लाल डायरी बनेगी कांग्रेस की ’काल’ डायरी: देवनानी

इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार के साढे़ चार वर्ष के कार्यकाल को लेकर कहा कि इस सरकार में लूट-खसोट, पेपर लीक, दलित अत्याचार और साम्प्रदायिक घटनाओं का बोलबाला रहा. होटलों में चलने वाली सरकार ने आमजन पर ध्यान नहीं दिया और अब जब सरकार के जाने का समय आया, तो आमजन को लुभाने के लिए थोथी घोषणाएं करने में लगे हैं.

पढ़ें: धीरज गुर्जर ने राजेंद्र गुढ़ा के आरोप को बताया निराधार, कहा-मैं लाल डायरी लेने नहीं गया था

आक्या ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पदयात्रा करके आरपीएससी को भंग करने की मांग की है. क्योंकि बेरोजगार युवाओं के साथ इस सरकार ने कुठाराघात किया है. इससे पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट ने बताया कि पेपर लीक की घटनाओं, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश की जनता उद्वेलित है और इस सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए भाजपा ने ’नहीं सहेगा राजस्थान’ का आगाज किया है.

पढ़ें: राजेन्द्र गुढ़ा ने सरकार बचाई, लेकिन उनकी गैरकानूनी मांग नहीं हो सकती पूरी, लाल डायरी फैब्रिकेटेडः धारीवाल

इस कार्यक्रम के तहत अब तक मंडल स्तर से लेकर पदयात्राएं हो चुकी हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व यूआईटी चैयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, अभियान के जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह रूद, लक्ष्मण सिंह खोर, भूमि विकास बैंक के चैयरमेन बद्रीलाल जाट, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, अनिल ईनाणी, मनोज पारीक सहित विभिन्न मंडल अध्यक्ष भी मौजूद थे.

यूआईटी में कमीशन का खुला खेलः आक्या ने यूआईटी में खुली कमीशनबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि सेवानिवृत अधिकारियों से काम कराकर पट्टे के एवज में 30-40 रुपए फीट तक कमीशन लिया गया. नगर परिषद ने शहर के हाल बेहाल कर दिये हैं. शहर की सड़क, नालियां, लाइट आदि में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया. वहीं लाखों रुपए के सफाई के टेंडर के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 1 अगस्त को जयपुर घेराव किया जायेगा. चित्तौड़गढ़ विधानसभा से 50 बस और 100 छोटी गाड़ियों के साथ कार्यकर्ता पहुंचेगे. प्रत्येक शक्ति केन्द्र से एक बस और प्रत्येक बूथ से छोटी गाड़ियां लगाई जाएंगी.

भाजपा विधायक का दावा, विधानसभा में गुढ़ा से कांग्रेस विधायकों ने की मारपीट

चित्तौड़गढ़. भाजपा के ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ मारपीट को लेकर खुलासा किया है. आक्या ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने गुढ़ा को लात मारी और विधायक अमीन कागजी संग कांग्रेस विधायकों ने उनकी पिटाई की. आक्या का कहना है इस संबंध जहां भी उनकी गवाही की जरूरत पड़ेगी, वे इसके लिए तैयार हैं.

आक्या ने शनिवार को यहां एक वाटिका में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में अपनी आवाज उठाने की कोशिश की, तो उनके साथ विधानसभा में मारपीट की गई और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई. खुद शांति धारीवाल ने मंत्री गुढ़ा को लात मारी, तो अमीन कागजी ने मंत्रियों और विधायकों के साथ उन्हें मारा-पीटा. वे खुद इसके साक्षी हैं. यदि गुढ़ा चाहे, तो वह गवाही देने को तैयार है.

पढ़ें: Red Diary Controversy : गुढ़ा की लाल डायरी बनेगी कांग्रेस की ’काल’ डायरी: देवनानी

इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार के साढे़ चार वर्ष के कार्यकाल को लेकर कहा कि इस सरकार में लूट-खसोट, पेपर लीक, दलित अत्याचार और साम्प्रदायिक घटनाओं का बोलबाला रहा. होटलों में चलने वाली सरकार ने आमजन पर ध्यान नहीं दिया और अब जब सरकार के जाने का समय आया, तो आमजन को लुभाने के लिए थोथी घोषणाएं करने में लगे हैं.

पढ़ें: धीरज गुर्जर ने राजेंद्र गुढ़ा के आरोप को बताया निराधार, कहा-मैं लाल डायरी लेने नहीं गया था

आक्या ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पदयात्रा करके आरपीएससी को भंग करने की मांग की है. क्योंकि बेरोजगार युवाओं के साथ इस सरकार ने कुठाराघात किया है. इससे पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट ने बताया कि पेपर लीक की घटनाओं, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश की जनता उद्वेलित है और इस सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए भाजपा ने ’नहीं सहेगा राजस्थान’ का आगाज किया है.

पढ़ें: राजेन्द्र गुढ़ा ने सरकार बचाई, लेकिन उनकी गैरकानूनी मांग नहीं हो सकती पूरी, लाल डायरी फैब्रिकेटेडः धारीवाल

इस कार्यक्रम के तहत अब तक मंडल स्तर से लेकर पदयात्राएं हो चुकी हैं. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व यूआईटी चैयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, अभियान के जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह रूद, लक्ष्मण सिंह खोर, भूमि विकास बैंक के चैयरमेन बद्रीलाल जाट, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, अनिल ईनाणी, मनोज पारीक सहित विभिन्न मंडल अध्यक्ष भी मौजूद थे.

यूआईटी में कमीशन का खुला खेलः आक्या ने यूआईटी में खुली कमीशनबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि सेवानिवृत अधिकारियों से काम कराकर पट्टे के एवज में 30-40 रुपए फीट तक कमीशन लिया गया. नगर परिषद ने शहर के हाल बेहाल कर दिये हैं. शहर की सड़क, नालियां, लाइट आदि में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया. वहीं लाखों रुपए के सफाई के टेंडर के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 1 अगस्त को जयपुर घेराव किया जायेगा. चित्तौड़गढ़ विधानसभा से 50 बस और 100 छोटी गाड़ियों के साथ कार्यकर्ता पहुंचेगे. प्रत्येक शक्ति केन्द्र से एक बस और प्रत्येक बूथ से छोटी गाड़ियां लगाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.