ETV Bharat / state

इतनी छोटी सी बात पर बदमाशों ने वन कर्मचारी को पीटा, जानिए पूरा मामला... - चित्तौड़गढ़ में वन कर्मी से मारपीट

चित्तौड़गढ़ में वन विभाग के चालक के साथ कुछ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट (Forest department driver assaulted in chittorgarh) की है. इस मामले पर वन रेंजर की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

miscreants beaten driver of forest department
miscreants beaten driver of forest department
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 2:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा में शुक्रवार को सरकारी रिकार्ड चित्तौड़गढ़ लेकर आ रहे वन विभाग के चालक से कुछ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की. बात सिर्फ इतनी थी कि चालक ने बदमाशों से गाड़ी को बीचों बीच न चलाकर थोड़ा साइड लेने के लिए कहा था. इस मामले को लेकर शनिवार को भैसरोडगढ़ पुलिस थाने में वन रेंजर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते भी कुछ बदमाशों ने एक वन कर्मचारी से मारपीट की (Forest department driver assaulted) थी.

थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी जय प्रकाश सिंह चौहान ने शनिवार शाम पुलिस को रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट मे बताया गया है कि शुक्रवार सुबह चालक सोमवीर सिंह यादव सरकारी रिकॉर्ड लेकर चित्तौड़गढ़ के उप वन संरक्षक कार्यालय रवाना हुआ था. पीर मंगरा घाटी के पास दो बाइकों पर सवार युवक सड़क के बीचों-बीच चल रहे थे. चालक ने दोनों से बाइक को साइड चलाने के लिए कहा. इस बात से भड़क कर युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 15 किलोमीटर दूर धांगणमऊ के पास आकर चालक सोमवीर की जीप को घेरा और उसे बुरी तरह से पीट दिया. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों की पहचान सांवरा, कालू, भागचंद गुर्जर आदि के रूप में की गई है.

पढ़ें. मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में श्रद्धालु और कर्मचारी के बीच मारपीट

एक सप्ताह पहले भी हुई थी वन कर्मी से मारपीट: सप्ताह में वन कर्मचारी के साथ मारपीट का यह दूसरा मामला है. बता दें कि एकलिंगपुरा क्षेत्र में भी वन कर्मी के साथ मारपीट की गई थी. दरअसल एक ट्रैक्टर चालक अवैध तरीके से मिट्टी खोद कर ले जा रहा था. वन कर्मी ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसके साथ मारपीट कर उसपर ट्रैक्टर चढ़ा (forest department driver got beaten by miscreant) दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा में शुक्रवार को सरकारी रिकार्ड चित्तौड़गढ़ लेकर आ रहे वन विभाग के चालक से कुछ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की. बात सिर्फ इतनी थी कि चालक ने बदमाशों से गाड़ी को बीचों बीच न चलाकर थोड़ा साइड लेने के लिए कहा था. इस मामले को लेकर शनिवार को भैसरोडगढ़ पुलिस थाने में वन रेंजर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते भी कुछ बदमाशों ने एक वन कर्मचारी से मारपीट की (Forest department driver assaulted) थी.

थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी जय प्रकाश सिंह चौहान ने शनिवार शाम पुलिस को रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट मे बताया गया है कि शुक्रवार सुबह चालक सोमवीर सिंह यादव सरकारी रिकॉर्ड लेकर चित्तौड़गढ़ के उप वन संरक्षक कार्यालय रवाना हुआ था. पीर मंगरा घाटी के पास दो बाइकों पर सवार युवक सड़क के बीचों-बीच चल रहे थे. चालक ने दोनों से बाइक को साइड चलाने के लिए कहा. इस बात से भड़क कर युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 15 किलोमीटर दूर धांगणमऊ के पास आकर चालक सोमवीर की जीप को घेरा और उसे बुरी तरह से पीट दिया. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों की पहचान सांवरा, कालू, भागचंद गुर्जर आदि के रूप में की गई है.

पढ़ें. मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में श्रद्धालु और कर्मचारी के बीच मारपीट

एक सप्ताह पहले भी हुई थी वन कर्मी से मारपीट: सप्ताह में वन कर्मचारी के साथ मारपीट का यह दूसरा मामला है. बता दें कि एकलिंगपुरा क्षेत्र में भी वन कर्मी के साथ मारपीट की गई थी. दरअसल एक ट्रैक्टर चालक अवैध तरीके से मिट्टी खोद कर ले जा रहा था. वन कर्मी ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसके साथ मारपीट कर उसपर ट्रैक्टर चढ़ा (forest department driver got beaten by miscreant) दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 31, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.