चित्तौड़गढ़. जिले में कोटा फोरलेन पर बेगूं थाना क्षेत्र में स्थित आरोली टोल नाके पर शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने टोल मैनेजर के साथ मारपीट की. बदमाशों ने टोल मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ और फायरिंग भी की. मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.
बेगूं थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि बदमाशों ने मेनाल के निकट स्थित आरोली टोल नाके के मैनेजर पर हमला किया है. मैनेजर रात को टोल नाके से करीब 70 मीटर दूर स्थित एक खेत में बने कार्यालय पर सो रहा था. रात करीब 11 बजे करीब 6 हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंचे. बदमाशों ने सरिए और अन्य हथियार से दरवाजे तोड़ दिए और मैनेजर के साथ मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की.
पढ़ें- जयपुर: चैकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से नशे में धुत बदमाशों की झड़प, 3 गिरफ्तार
रतन सिंह ने बताया कि बदमाशों ने मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को बाहर ले जाकर मारपीट की. बाद में बदमाश अंधेरे में भागने में सफल रहे. घटना की सूचना बेगूं थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हमला टोल नाके पर पहले कार्य करने वाले लोगों ने किया था. यहां ठेका चेंज हुआ तो कर्मचारी बदल दिए गए थे, ऐसे में जिन्हें हटाया था वह यहां काम करना चाह रहे थे. टोल कर्मचारियों को धमकाने के लिए यह हमला किया गया था. पुलिस ने रात को ही कैशियर को बुलवा कर टोल नाके के केस का मिलान करवाया. इसमें लूट की बात सामने नहीं आई है.
मामले में बेगूं पुलिस ने कुछ लोगों को नामजद किया है और प्रारंभिक तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भी लेकर आए हैं. वहीं, बस्सी थाने में वांछित चल रहे एक बदमाश के भी इस वारदात में लिप्त होना आशंका है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है.