चित्तौड़गढ़. जिले में सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर लाखों रुपए (Fraud in the name of installing solar system) की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी दुकानदार के नाम से सोलर सिस्टम की लागत राशि तो ले गए, लेकिन संबंधित लोगों तक सोलर सिस्टम नहीं पहुंचा. इस मामले में कुल 26,96,000 रुपयों की ठगी सामने आई है. पीड़ित ने गंगरार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी शिवराम मीणा के अनुसार गंगरार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान लगाने वाले लियाकत अली द्वारा इस बारे में रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार रायला भीलवाड़ा निवासी फारूक मोहम्मद, इशाक मोहम्मद और जाकिर मंसूरी उसकी दुकान पर पहुंचे और सोलर सिस्टम लगवाने के लिए उसको प्रेरित किए. उसने कुछ ग्राहकों के आर्डर लेकर सिस्टम लगवाए. इस बीच बिना बताए यह लोग उसके नाम से 14 स्थानों पर सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर लागत राशि ले लिए और 15 दिन बाद सोलर सिस्टम लगाने का पीड़ित को भरोसा देकर चले गए.
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जब निर्धारित समय के बाद सिस्टम नहीं लगाया तब उसने आरोपियों से इस विषय पर बात की. जिसके बाद उन्होंने कंपनी में माल नहीं होने की बात कहकर उसे 3 महीने बाद सिस्टम लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी पीड़ित के आगे से आगे झांसा देते रहे, लेकिन सिस्टम नहीं लगाया गया. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने जब आरोपियों से आखिरी कॉल पर बात की तो उन्होंने उसको धमकी देकर उसका नंबर ब्लैक लिस्ट पर डाल दिया. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस इस (police in action) मामले की जांच कर रही है.