चित्तौड़गढ़.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालनगर गांव में गुरुवार रात चोरों ने लोखों की चोरी कर फरार हो गए.वहीं चोरों ने मकान की तलाशी ली और उसके साथ ही नकदी व आभूषण चूराकर फरार हो गए और तो और साथ में एक बकरा भी चुरा ले गए.वहीं शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कोटवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची. इस वारादात को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में काफी आक्रोश है.
साथ ही पुलिस के नियमित गश्त की भी मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर मानपूरा ग्राम पंचायत के पास गोपालनगर गांव स्थित है.यहां रात को चोरों ने धमाल मचाई है। यहां करीब 5-6 माह से लगातार चोर दस्तक दे रहें हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है.चोरों ने मकान में घुसे कर तलाशी ली और यहां से सोने व चांदी के आभूषण और उसके सात नकदी सहित करीब 5 हजार रूपये चुरा ले गए.
पढ़ें: 15 फरवरी से होगा 3 दिवसीय जालोर महोत्सव का आयोजन, कई कार्यक्रम होंगे
घटना की सूचना मिलने पर मानपूरा सरपंच सहित कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि रात में पुलिस गस्त सुचारू करवाई जाए. इससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस जांच के लिए मौके पर नही पहुंची.