कपासन (चित्तौड़गढ़). सामुहिक कार्यक्रमों में 400 व्यक्तियों तक की शिथिलता दिलाने की मांग को लेकर मेवाड़ किराया संघ के बैनर तले सैकडों लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मेवाड़ किराया व्यवसाय संघ के दिनेश सोनी ने बताया कि कोविड़-19 के तहत केन्द्र सरकार की ओर से सामुहिक कार्यक्रमों विवाह आदि में 100 व्यक्तियों तक की शिथिलता प्रदान की गई है. इसी प्रकार राज्य सरकार की ओर से अब तक 50 व्यक्तियों तक के लिये ही शिथिलता दी गई, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन-4 के अनुसार कई क्षेत्रों में व्यक्तियों को शिथिलता प्रदान की गई है.
वहीं, सामुहिक कार्यक्रमों में पूर्व निर्धारित संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाने से शुक्रवार को मेवाड़ किराया व्यवसाय संघ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: गांव और स्कूल के पास नियमों को ताक पर रखकर खोली जा रही हैं शराब की दुकानें
ज्ञापन में समारोह स्थल कोई कार्यक्रम पूर्व और समाप्ति सैनेटाईज करने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने, मास्क लगवाने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं की पालना आयोजक की ओर से पूरी करवाई जाने का वचन दिया. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर किराया व्यवसायों को भी सेवा कार्य के लिये सेवा क्रेडिट कार्ड दिलाने की मांग की गई है. इस अवसर पर मेवाड़ किराया संघ के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.