चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर सोमवार को इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत एक जन आंदोलन का आगाज किया गया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया और प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और जिले के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम के बाद मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया और मंत्री उदयलाल आंजना ने लोगों को मास्क भी बांटे.
प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर शुरुआत से ही बहुत संवेदनशील रहे हैं. उन्होंने पहला केस आने के बाद ही सभी विभागों को सतर्क कर दिया था. जिसके फलस्वरूप प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर समय रहते काबू पा लिया गया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि, जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क की कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है.
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मार्च के महीने में जब जिले के निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण का केस आया था, तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेजी से कदम उठाते हुए वहां पर डॉक्टरों की एक टीम भेजी थी. जो वहां से कोरोना के संक्रमण को कम करने में कामयाब भी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे चित्तौड़गढ़, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जिले के प्रभारी रवि जैन, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, कार्यवाहक जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और आनंदीराम खटीक सहित जिले के कई आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.