ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना काल में देवउठनी एकादशी से शुरू हुए विवाह समारोह...

करीब 4 माह बाद बुधवार को देवउठनी ग्यारस के साथ ही विवाह समारोह की धूम शुरू हो गई. हालांकि. कोरोना संक्रमण के तहत जारी गाइडलाइंस के चलते इस बार विवाह समारोह भव्य नहीं हो रहे हैं. फिर भी चित्तौड़गढ़ में बड़ी संख्या में विवाह समारोह होने का अनुमान है. इसके अलावा देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे. ऐसे में मकान के गृह प्रवेश, नई दुकान का उद्घाटन सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे.

Chittorgarh News, Marriage celebrations, देव उठनी एकादशी, विवाह समारोह
चित्तौड़गढ़ में शुरू हुए विवाह समारोह
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 2:57 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार से देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाह समारोह की धूम शुरू हो गई है, लेकिन पहले जैसे विवाह पांडाल एवं वाटिकाओं में रौनक दिखाई नहीं दे रही है. जानकारी में सामने आया कि जिले में 350 लोगों ने विवाह आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है. इसमें सर्वाधिक संख्या चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र की है विवाह के आयोजन को लेकर गाइडलाइंस की पालना कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है.

चित्तौड़गढ़ में शुरू हुए विवाह समारोह

पढ़ें: देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग शामिल होने पर सरकार ने रोक लगा दी है. साथ ही विवाह से पूर्व इसकी सूचना क्षेत्र के उपखंड अधिकारी को देने की व्यवस्था की गई है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ एसडीएम के पास अब तक करीब 400 से अधिक आवेदन मिले हैं, जिसमें 100 से ज्यादा विवाह बुधवार को होने हैं. ऐसे में शहर में बुधवार को होने वाले विवाह समारोह में पुलिस ने प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.

पढ़ें: प्रतापगढ़ में कोरोना का कहर, 8 नए व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित

वहीं, विवाह सहित मांगलिक आयोजन बुधवार सुबह शुरू होने से पहले मंगलवार को भी माताजी पूजन सहित कई आयोजन हुए. इसके बाद बुधवार सुबह से ही शहर की वाटिकाओं में विवाह समारोह की धूम शुरू हो गई है. लेकिन, पहले जैसा नजारा देखने को नहीं मिल रहा है, बहुत ही कम संख्या में रिश्तेदार इसमें शामिल हो रहे हैं, साथ ही बिंदोली आदि में भी बहुत ही कम संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं, सबसे बड़ी बात ये भी है कि समारोह में अधिकतर लोग मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. वाटिकाओं के बाहर बैनर लगाए गए हैं.

चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार से देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाह समारोह की धूम शुरू हो गई है, लेकिन पहले जैसे विवाह पांडाल एवं वाटिकाओं में रौनक दिखाई नहीं दे रही है. जानकारी में सामने आया कि जिले में 350 लोगों ने विवाह आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है. इसमें सर्वाधिक संख्या चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र की है विवाह के आयोजन को लेकर गाइडलाइंस की पालना कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है.

चित्तौड़गढ़ में शुरू हुए विवाह समारोह

पढ़ें: देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग शामिल होने पर सरकार ने रोक लगा दी है. साथ ही विवाह से पूर्व इसकी सूचना क्षेत्र के उपखंड अधिकारी को देने की व्यवस्था की गई है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ एसडीएम के पास अब तक करीब 400 से अधिक आवेदन मिले हैं, जिसमें 100 से ज्यादा विवाह बुधवार को होने हैं. ऐसे में शहर में बुधवार को होने वाले विवाह समारोह में पुलिस ने प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.

पढ़ें: प्रतापगढ़ में कोरोना का कहर, 8 नए व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित

वहीं, विवाह सहित मांगलिक आयोजन बुधवार सुबह शुरू होने से पहले मंगलवार को भी माताजी पूजन सहित कई आयोजन हुए. इसके बाद बुधवार सुबह से ही शहर की वाटिकाओं में विवाह समारोह की धूम शुरू हो गई है. लेकिन, पहले जैसा नजारा देखने को नहीं मिल रहा है, बहुत ही कम संख्या में रिश्तेदार इसमें शामिल हो रहे हैं, साथ ही बिंदोली आदि में भी बहुत ही कम संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं, सबसे बड़ी बात ये भी है कि समारोह में अधिकतर लोग मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. वाटिकाओं के बाहर बैनर लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.