चित्तौड़गढ़. साली से शादी करने की जिद में जीजा ने साले पर जानलेवा हमला कर दिया. परिजन गंभीर हालत में उसे उदयपुर लेकर निकले, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है. शुक्रवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामला निंबाहेड़ा क्षेत्र का है.
साले पर जानलेवा हमला : सहायक पुलिस उप निरीक्षक सूरज कुमार ने बताया कि देवास मध्य प्रदेश निवासी रूप सिंह (40) पुत्र बाबू सांठिया को कोर्ट में पेशी पर आया था. उसके साथ उसकी बहन पिंकी और पत्नी भी थे. पेशी के बाद कोर्ट से निकले तो देखा कि रूप सिंह का जीजा बरडा बोरखेड़ी थाना निंबाहेड़ा अशोक करीब 8-10 लोगों के साथ पहुंच गया. यहां वो साली पिंकी को जबरन अपने साथ ले जाने लगा. विरोध करने पर अशोक और उसके साथ आए लोगों ने दोनों पर कुल्हाड़ी, लाठियों और चाकू से हमला कर दिया.
पिंकी भी घटना में घायल : गंभीर हालत में रूप सिंह को उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिजन शव को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल लेकर आए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना में पिंकी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि मामले में अशोक सहित 8-10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
साली से शादी करना चाहता था जीजा : आरोपी अशोक की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 1 साल पहले पिंकी के भी पति का निधन हो गया था, जिसके बाद से अशोक पिंकी से शादी करना चाहता था. इसी कारण वह उसे अपने साथ ले जाने के मकसद से वहां पहुंचा था. मृतक रूप सिंह के 6 बच्चे हैं.