चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आत्महत्या की वजह तलाश रही है. मामला सदर थाना अंतर्गत घाघसा गांव का है.
दरवाजा खटखटाया, तो कोई आवाज नहीं आई: थाना प्रभारी सदर हरेंद्र सिंह सौदा के अनुसार 41 वर्षीय छोगालाल पुत्र जीतू डांगी कल रात खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया था. परिवार के लोग भी देर रात सोने की तैयारी में थे. इसी दौरान किसी कारणवश परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई आवाज नहीं आई. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए. खिड़की से देखा तो परिजनों के हाथ पैर फूल गए. कमरे में छोगालाल ने आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को बाहर निकाला. इसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः शादी की सालगिरह से कुछ घंटे पहले विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
आर्थिक दृष्टि से परिवार संपन्न: परिजनों का कहना है कि घर पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी. आर्थिक दृष्टि से परिवार संपन्न है और परिवार को लेकर भी कोई तनाव नहीं था. इसके बावजूद छोगालाल का आत्महत्या करना परिजनों के गले नहीं उतर रहा है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस उसके आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है.