चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना अंतर्गत आने वाले सहनवा गांव में पुरानी आपसी रंजिश के चलते एक दुकान में आग लगाने से लाखों का माल जल कर खाक हो गया. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को पूछताछ के लिए सदर थाने लेकर गई. वहीं, चुनावी रंजिश के चलते दुकान में आग लगाने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार पंचायती चुनाव के समय के रंजिश की आग बीती रात एक बार फिर से भभक गई. आपसी रंजिश को लेकर एक व्यापारी श्यामदास वैष्णव को उस समय भारी पड़ा, जब बीती रात उसके दुकान में करीब 15 लोगों ने पेट्रोल डाल कर दुकान को आग लगा दी. इससे दुकान में रखा करीब 10 से 15 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया.
पढ़ें- धौलपुर: सैंपऊ पंचायत समिति के कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग, सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जलकर राख
आगजनी की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए 2 लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. वहीं, जानकारी में सामने आया है कि यह मामला कुछ महीने पहले हुए पंचायती राज चुनाव से जुड़ा हुआ है.
उस दौरान हुई रंजिश ने बीती रात आगजनी का रूप धारण कर लिया, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ. प्रार्थी श्यामदास वैष्णव की गांव में किराणे की दुकान है. इसमें अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी. मंगलवार की सुबह नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच में जुटी हुई है.