ETV Bharat / state

कपासनः मारवाड़ के रास्ते जिले में पहुंचा टिड्डियों का दल, कृषि अधिकारी मुस्तैद - ईटीवी भारत की खबर

चित्तौड़गढ़ के कपासन में मारवाड़ के रास्ते मेवाड़ के खेतों में दो टिड्डी दल आ गया है. फसलों को टिड्डी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को मोबाइल फोन के जरिए सूचना देकर आगाह कर रहे हैं. टिड्डियों पर नियंत्रण करने हेतु केंद्रीय दल को भी सुचना देकर बुलाया गया है.

टिड्डियों का दल, Locust group
मारवाड़ के रास्ते जिले में पहुंचा टिड्डियों का दल
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:02 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). मारवाड़ के रास्ते मेवाड़ के खेतों में दो टिड्डी दल आ गया है. जिसमें एक पांच किमी तो दूसरा दो किमी क्षेत्र में फैल कर उड़ रहा है. बता दे की एक दल मातृकुंडिया के रास्ते और दूसरा सोमी की ओर से जिले में प्रवेश किया है. एक टिड्डी दल जो लगभग 5 से 6 किलोमीटर और दूसरा 2 किमी क्षेत्र में फैल गया है.

एक दल गांव तुरकिया, लांगच, सरोपा और बनाकिया के रास्ते नेतावल की तरफ तो दूसरा कांटी बोरदा की तरफ पंहुच गया. फसलों को टिड्डी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को मोबाइल फोन के जरिए सूचना देकर आगाह कर रहे हैं. जिससे किसान अपने खेतों में खड़ी फसलों को टिड्डी के हमले से बचाने के लिए पारंपरिक तरीकों से शोरगुल और आवाजें निकाल कर भगा सके.

पढ़ेंः झुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में

इस दौरान कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. शंकर लाल जाट, कृषि अधिकारी ज्योती प्रकाश सिरोया, कृषि पर्यवेक्षक सहित पंचायत समिति स्तरीय अधिकारी मौजूद रह कर स्थिती पर नजर बनाये हुए हैं. टिड्डियों पर नियंत्रण करने हेतु केंद्रीय दल को भी सूचना देकर बुलाया गया है.

कपासन (चित्तौड़गढ़). मारवाड़ के रास्ते मेवाड़ के खेतों में दो टिड्डी दल आ गया है. जिसमें एक पांच किमी तो दूसरा दो किमी क्षेत्र में फैल कर उड़ रहा है. बता दे की एक दल मातृकुंडिया के रास्ते और दूसरा सोमी की ओर से जिले में प्रवेश किया है. एक टिड्डी दल जो लगभग 5 से 6 किलोमीटर और दूसरा 2 किमी क्षेत्र में फैल गया है.

एक दल गांव तुरकिया, लांगच, सरोपा और बनाकिया के रास्ते नेतावल की तरफ तो दूसरा कांटी बोरदा की तरफ पंहुच गया. फसलों को टिड्डी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को मोबाइल फोन के जरिए सूचना देकर आगाह कर रहे हैं. जिससे किसान अपने खेतों में खड़ी फसलों को टिड्डी के हमले से बचाने के लिए पारंपरिक तरीकों से शोरगुल और आवाजें निकाल कर भगा सके.

पढ़ेंः झुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में

इस दौरान कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. शंकर लाल जाट, कृषि अधिकारी ज्योती प्रकाश सिरोया, कृषि पर्यवेक्षक सहित पंचायत समिति स्तरीय अधिकारी मौजूद रह कर स्थिती पर नजर बनाये हुए हैं. टिड्डियों पर नियंत्रण करने हेतु केंद्रीय दल को भी सूचना देकर बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.