ETV Bharat / state

चित्तौड़ के ऐतिहासिक दुर्ग पर लाइट एंड शो, गूंजी वीर-वीरांगनाओं की गाथाएं

चित्तौड़ दुर्ग पर एक बार फिर से लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शुरू हुआ. लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए कई राज्यों से पर्यटक पहुंचे थे. पर्यटकों को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से करीब 15 साल से यहां के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाती है.

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़ दुर्ग पर एक बार फिर से लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शुरू हुआ. लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए कई राज्यों से पर्यटक पहुंचे थे. जहां लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दुर्ग पर वीर-वीरांगनाओं की गाथाएं गूंज उठी.

चित्तौड़ के ऐतिहासिक दुर्ग पर लाइट एंड शो

जानकारी के अनुसार विश्व विरासत में शुमार चित्तौड़ दुर्ग पर मेवाड़ के इतिहास और बलिदान को संजोए हुए हैं. पर्यटकों को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से करीब 15 साल से यहां के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाती है. लाइट एंड साउंड शो के जरिए महापुरुषों और वीरांगनाओं के इतिहास से पर्यटकों को रूबरू होने का अवसर मिलता आया है, लेकिन गत मार्च माह में कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन लग गया और लाइट एंड साउंड शो को भी बंद कर दिया गया था.

पढ़ेंः मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज से, 300 प्रतियोगी लेंगे हिस्सा

हालांकि कुछ माह पूर्व पर्यटकों की आवाजाही तो शुरू कर कर दी, लेकिन लाइट एंड साउंड शो को शुरू नहीं किया था. वहीं, अब जब कोरोना संक्रमण का खतरा थोड़ा कम हुआ है तो ऐसे में आरटीडीसी की ओर से भी इसे शुरू करने का निर्णय किया गया है. शनिवार रात को लाइट एंड साउंड का पहला शो शुरू किया गया. दो दिन तो आरटीडीसी की ओर से तैयारियों में ही समय निकल गया था. इसका एक दिन पूर्व ट्रायल भी लिया गया था. प्रचार-प्रसार के बाद इसे शुरू किया गया. पहले दिन करीब 30 पर्यटक लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे थे.

पढ़ेंः अजमेरः दरगाह थाने से महज 100 मीटर की दूसरी पर चल रहा था सट्टे का कारोबार, पुलिस ने 3 को दबोचा

इस शो में मुंबई, कोटा बेंगलुरु के 30 पर्यटक थे, जिनमें से 3 बच्चे भी शामिल हैं. आगामी दिनों में लाइट एंड साउंड शो में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. आरटीडीसी के प्रभारी कमलेश वर्मा ने बताया कि 3 दिन पूर्व ही मुख्यालय के आदेश पर लाइट एंड साउंड शो शुरू करने का निर्णय किया गया था.

लॉकडाउन के दौरान समाजकंटकों ने यहां काफी नुकसान पहुंचाया था. ऐसे में मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि अब चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आने वाले पर्यटक लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से मेवाड़ के इतिहास और वीर वीरांगनाओं की गाथाओं से रूबरू हो सकेंगे.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़ दुर्ग पर एक बार फिर से लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शुरू हुआ. लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए कई राज्यों से पर्यटक पहुंचे थे. जहां लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दुर्ग पर वीर-वीरांगनाओं की गाथाएं गूंज उठी.

चित्तौड़ के ऐतिहासिक दुर्ग पर लाइट एंड शो

जानकारी के अनुसार विश्व विरासत में शुमार चित्तौड़ दुर्ग पर मेवाड़ के इतिहास और बलिदान को संजोए हुए हैं. पर्यटकों को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से करीब 15 साल से यहां के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाती है. लाइट एंड साउंड शो के जरिए महापुरुषों और वीरांगनाओं के इतिहास से पर्यटकों को रूबरू होने का अवसर मिलता आया है, लेकिन गत मार्च माह में कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन लग गया और लाइट एंड साउंड शो को भी बंद कर दिया गया था.

पढ़ेंः मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज से, 300 प्रतियोगी लेंगे हिस्सा

हालांकि कुछ माह पूर्व पर्यटकों की आवाजाही तो शुरू कर कर दी, लेकिन लाइट एंड साउंड शो को शुरू नहीं किया था. वहीं, अब जब कोरोना संक्रमण का खतरा थोड़ा कम हुआ है तो ऐसे में आरटीडीसी की ओर से भी इसे शुरू करने का निर्णय किया गया है. शनिवार रात को लाइट एंड साउंड का पहला शो शुरू किया गया. दो दिन तो आरटीडीसी की ओर से तैयारियों में ही समय निकल गया था. इसका एक दिन पूर्व ट्रायल भी लिया गया था. प्रचार-प्रसार के बाद इसे शुरू किया गया. पहले दिन करीब 30 पर्यटक लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे थे.

पढ़ेंः अजमेरः दरगाह थाने से महज 100 मीटर की दूसरी पर चल रहा था सट्टे का कारोबार, पुलिस ने 3 को दबोचा

इस शो में मुंबई, कोटा बेंगलुरु के 30 पर्यटक थे, जिनमें से 3 बच्चे भी शामिल हैं. आगामी दिनों में लाइट एंड साउंड शो में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. आरटीडीसी के प्रभारी कमलेश वर्मा ने बताया कि 3 दिन पूर्व ही मुख्यालय के आदेश पर लाइट एंड साउंड शो शुरू करने का निर्णय किया गया था.

लॉकडाउन के दौरान समाजकंटकों ने यहां काफी नुकसान पहुंचाया था. ऐसे में मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि अब चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आने वाले पर्यटक लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से मेवाड़ के इतिहास और वीर वीरांगनाओं की गाथाओं से रूबरू हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.