ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: ग्रामीणों ने पकड़वाया राशन का गेहूं, लाइसेंस निलंबित - black marketing of government ration

जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में सरकार द्वारा उपलब्ध राशन को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सूचना पर रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. इस मामले में रसद अधिकारी ने आदेश जारी कर दुकानदार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

chittaurgarh news, hindi news, rajasthan news
सरकारी राशन की कालाबाजारी पर डीलर का लाइसेंस रद्द
author img

By

Published : May 14, 2020, 5:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा नहीं सोए इसे लेकर गरीब लोगों के लिए सरकार राशन उपलब्ध करा रही है, लेकिन गरीबों को वितरित किया जाने वाला राशन डीलरों द्वारा मिली भगत कर ऊंचे दामों पर बाजार में बेचा जा रहा है. ऐसा ही मामला जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सतखंडा में सामने आया है. यहां ग्रामीणों की जागरूकता के चलते राशन डीलर द्वारा बेचे जा रहे गेहूं को पकड़ कर अधिकारियों को सूचना दी गई.

सरकारी राशन की कालाबाजारी पर डीलर का लाइसेंस रद्द

सूचना पर रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. इस दौरान व्यापारी सहित 20 क्विंटल सरकारी गेहूं एक निजी गोदाम से बरामद किया गया. इस मामले में रसद अधिकारी ने आदेश जारी कर दुकानदार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बता दें कि जिले के शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के सतखंडा में राशन डीलर राशन के गेहूं की कालाबाजारी कर रहा था. जानकारी मिली है कि सतखंडा ग्राम पंचायत के राशन डीलर अमीमउल्ला द्वारा राशन सही तरीके से वितरित नहीं किए जाने की शिकायत सामने आ रही थी. इस पर ग्रामीण इस पर निगरानी रख रहे थे. गुरुवार को सरकारी राशन से भरा ट्रैक्टर उदयलाल सुराणा के गोदाम में पहुंचा, जहां मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

पढ़ें. जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ

ग्रामीणों ने मामले की सूचना रसद विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इसपर रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक शिवराम चौधरी, पटवारी संदीप सिंह और सचिव कमलेश सहलोत मौके पर पहुंचे. यहां एक ट्रेक्टर में सरकारी गेहूं के 40 कट्टे पाए गए, जिनका 1670 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचान तय करना जांच में सामने आया है. विभाग ने कार्रवाई कर स्टॉक जब्त करते हुए जांच की है. वहीं जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा ने आदेश जारी कर राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया है.

चित्तौड़गढ़. लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा नहीं सोए इसे लेकर गरीब लोगों के लिए सरकार राशन उपलब्ध करा रही है, लेकिन गरीबों को वितरित किया जाने वाला राशन डीलरों द्वारा मिली भगत कर ऊंचे दामों पर बाजार में बेचा जा रहा है. ऐसा ही मामला जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सतखंडा में सामने आया है. यहां ग्रामीणों की जागरूकता के चलते राशन डीलर द्वारा बेचे जा रहे गेहूं को पकड़ कर अधिकारियों को सूचना दी गई.

सरकारी राशन की कालाबाजारी पर डीलर का लाइसेंस रद्द

सूचना पर रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. इस दौरान व्यापारी सहित 20 क्विंटल सरकारी गेहूं एक निजी गोदाम से बरामद किया गया. इस मामले में रसद अधिकारी ने आदेश जारी कर दुकानदार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बता दें कि जिले के शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के सतखंडा में राशन डीलर राशन के गेहूं की कालाबाजारी कर रहा था. जानकारी मिली है कि सतखंडा ग्राम पंचायत के राशन डीलर अमीमउल्ला द्वारा राशन सही तरीके से वितरित नहीं किए जाने की शिकायत सामने आ रही थी. इस पर ग्रामीण इस पर निगरानी रख रहे थे. गुरुवार को सरकारी राशन से भरा ट्रैक्टर उदयलाल सुराणा के गोदाम में पहुंचा, जहां मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

पढ़ें. जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ

ग्रामीणों ने मामले की सूचना रसद विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इसपर रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक शिवराम चौधरी, पटवारी संदीप सिंह और सचिव कमलेश सहलोत मौके पर पहुंचे. यहां एक ट्रेक्टर में सरकारी गेहूं के 40 कट्टे पाए गए, जिनका 1670 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचान तय करना जांच में सामने आया है. विभाग ने कार्रवाई कर स्टॉक जब्त करते हुए जांच की है. वहीं जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा ने आदेश जारी कर राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.