चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय बजट में एलआईसी की कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की घोषणा करने का एलआईसी के कर्मचारियों ने विरोध कर दिया है. विरोध के पहले चरण में ही मंगलवार को एक घण्टे बन्द रख प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को यह निर्णय वापस नहीं लेने की स्थिति में निरन्तर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी को निजी हाथों में बेचने की घोषणा की थी. इसके पश्चात जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखा गया. केंद्र सरकार के इसी विरोध में कर्मचारियों ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में दुर्ग मार्ग स्थित एलआईसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया. कर्मचारियों ने करीब एक घण्टे का काम-काज ठप्प कर दिया.
पढ़ें- जयपुरः CAA के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना जारी, कांग्रेसी नेताओं और इसाई समाज ने दिया समर्थन
इस दौरान कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि एलआईसी मुनाफे में चल रही है और हर वर्ष सरकार को कमाई दे रही है. वहीं कई उपक्रम ऐसे हैं, जो घाटे में चल रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि एलआईसी की हिस्सेदारी नहीं बेचे. एलआईसी के कर्मचारियों ने यह निर्णय वापस नहीं लेने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.