चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी पंचायत समिति के अंतर्गत सोमी गांव के लोगों ने लावारिस गायों को लेकर नई पहल की. जन सहयोग से गौशाला निर्माण का काम हाथ में लिया. जिसका बड़े धूमधाम के साथ गुरुवार को गौशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. श्री गोवर्धन गौशाला समिति सोमी के तत्वावधान में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के समीप इसका निर्माण होगा.
पंच तीर्थ दयाल आश्रम बनास तट पहुना नंदपुरा के कैलाश महाराज के सानिध्य में रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें भजनों की प्रस्तुति से लोग श्रोता झूम उठे. भयंकर सर्दी में भी लोग देर रात तक भजन संध्या में डटे रहे. प्रातः विधि विधान से हवन यज्ञ के साथ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नंदकिशोर सिंह राठौड़ और अध्यक्षता करते हुए सोमी सरपंच नारायण लाल कीर ने गौशाला की आधारशिला रखी.
पढ़ें- पश्चिमी रेलवे के जीएम चित्तौड़गढ़ पहुंचे, निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
इस दौरान समिति के अतिथियों के साथ पूजा-अर्चना कर गायों को लाफसी खिलाई. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि गौशाला का खोलने के ग्रामीणों के इस निर्णय की प्रशंसा की. इस गौशाला में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.