ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 27 फरवरी को प्रांतीय किसान सम्मेलन, तैयारियों को लेकर मंत्रियों ने ली बैठक - kisan sammelan in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में 27 फरवरी को प्रांतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को गहलोत सरकार के मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सम्मेलन में भीड़ जुटाने का आह्वान किया.

kisan sammelan in Kapasan, Chittorgarh News
तैयारियों को लेकर मंत्रियों ने ली बैठक
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:33 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के मातृकुण्डिया में 27 फरवरी को प्रांतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को होने वाली इस प्रांतीय किसान सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार को सम्मेलन की तैयारी को लेकर राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

तैयारियों को लेकर मंत्रियों ने ली बैठक

पढ़ें- किसानों का कंधा...कांग्रेस की 'फसल'...उपचुनाव में फतह के लिए ये है रणनीति

बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीन कृषि कानून लाकर किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है. उन्होंने मंडी व्यवस्था समाप्त करने को लेकर कहा कि मंडियां सरकार की नहीं है, उनपर किसानों का हक है.

हरीश चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को धर्म और जातियों में बांटकर देश को पूंजीपतियों के हाथों सौंपने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनका हक दिलाने में जुटी हुई है.

पढ़ें- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर...अब आईटी सेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मातृकुण्डिया बांध का पानी क्षेत्र के किसानों को ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके लिए भी सरकार मसौदा तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के हालात अच्छे हो सकेंगे. बता दें, किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर लिए सभी मंत्री भोपालसागर और राशमी में भी तैयारी बैठक करेंगे.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के मातृकुण्डिया में 27 फरवरी को प्रांतीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को होने वाली इस प्रांतीय किसान सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार को सम्मेलन की तैयारी को लेकर राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

तैयारियों को लेकर मंत्रियों ने ली बैठक

पढ़ें- किसानों का कंधा...कांग्रेस की 'फसल'...उपचुनाव में फतह के लिए ये है रणनीति

बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीन कृषि कानून लाकर किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है. उन्होंने मंडी व्यवस्था समाप्त करने को लेकर कहा कि मंडियां सरकार की नहीं है, उनपर किसानों का हक है.

हरीश चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को धर्म और जातियों में बांटकर देश को पूंजीपतियों के हाथों सौंपने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनका हक दिलाने में जुटी हुई है.

पढ़ें- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर...अब आईटी सेल को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मातृकुण्डिया बांध का पानी क्षेत्र के किसानों को ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके लिए भी सरकार मसौदा तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के हालात अच्छे हो सकेंगे. बता दें, किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर लिए सभी मंत्री भोपालसागर और राशमी में भी तैयारी बैठक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.