ETV Bharat / state

अपहृत युवक को पुलिस ने कराया मुक्त, दो गिरफ्तार, मिलावटी अफीम थमाने से थे नाराज - अपहृत युवक को पुलिस ने कराया मुक्त

अफीम नकली निकलने से नाराज आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ के एक युवक का अपहरण कर लिया और झज्जर ले गए. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने अपहृत युवक और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को चित्तौड़गढ़ ले आई. आरोपी युवक से नकली अफीम भेजने के चलते नाराज थे और इस बात का बदला लेना चाहते थे. उन्होंने युवक के परिजनों से 1 करोड़ रुपए फिरौती भी मांग थी.

Kidnapped youth freed by Chittorgarh police, kidnappers also arrested
अपहृत युवक को पुलिस ने कराया मुक्त, दो अपहर्ता गिरफ्तार, मिलावटी अफीम थमाने से थे नाराज
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. डॉग बताने के बहाने अपहृत किए गए युवक को चित्तौड़गढ़ की पुलिस टीम ने हरियाणा से मुक्त करा लिया और दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. पुलिस अपहृत युवक सहित दोनों ही अपहर्ताओं को सोमवार को चित्तौड़गढ़ ले आई (Kidnapped youth freed by Chittorgarh police) है. पूछताछ में सामने आया कि अपहृत युवक ने आरोपियों से जुड़े एक बाबा को मिलावटी अफीम थमा दी थी. इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने प्लानिंग कर युवक को डॉग का झांसा देकर अलवर बुलाया और वहां से उसे एक थार जीप में बिठाकर हरियाणा ले गए. आरोपियों ने उसके मोबाइल से चैट पर परिजनों से करीब 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 20 अगस्त को खारखंदा निवासी आशा देवी जाट ने पति मिट्ठू लाल को बंधक बनाकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने संबंधी रिपोर्ट गंगरार पुलिस थाने में दी थी. उसने अपनी रिपोर्ट में परिचित पुष्पेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के मिट्ठू लाल को बुलाए जाने का भी उल्लेख किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगू थाना प्रभारी शिवलाल मीणा को टीम के साथ रवाना किया. पुलिस टीम ने मतानहैल चौकी पुलिस की मदद से आरोपी भारत जाट के मकान को घेरा और मिट्ठू लाल को छुड़ा लिया. आरोपी भारत जाट पुलिस के पहुंचने की सूचना पर वहां से भाग निकला. इसे तीन-चार किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, अलवर निवासी पुष्पेंद्र सिंह यादव को नारनौल से दबोच लिया गया.

पढ़ें: कोटा में पैसे के लेनदेन को लेकर बच्चों का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, दोनों ही आरोपी झारखंड आश्रम में किसी संत के साथ में आए थे. जहां उनकी मिट्ठू लाल जाट से मुलाकात हुई. दोनों ही आरोपियों को उसके पुत्र की शादी में आमंत्रित किया गया था. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले उनके किसी परिचित बाबा ने मिट्ठू लाल से स्वयं के लिए अफीम मंगवाई थी जो कि मिलावटी निकली. इसी का बदला लेने के लिए डॉग खरीदने के बहाने मिट्ठू लाल जाट को फोन करके बुलाया गया.

पढ़ें: ऑनलाइन गेम में करोड़ों जीतने वाले छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण, सात गिरफ्तार

अलवर उतरने के बाद दोनों ही आरोपी उसे थार जीप से झज्जर ले गए और एक मकान में बंद कर दिया तथा उसके मोबाइल से व्हाट्सएप चैटिंग कर आशा देवी और उसके पुत्र राहुल से 1 करोड़ रुपए की फिरौती राशि की मांग की. बाद में इन लोगों ने दो अलग-अलग बैंक खातों में 12-12 लाख रुपए डालने को कहा. ऐसा नहीं करने पर मिट्ठू लाल को मारने की भी धमकी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही आरोपियों से इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. डॉग बताने के बहाने अपहृत किए गए युवक को चित्तौड़गढ़ की पुलिस टीम ने हरियाणा से मुक्त करा लिया और दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. पुलिस अपहृत युवक सहित दोनों ही अपहर्ताओं को सोमवार को चित्तौड़गढ़ ले आई (Kidnapped youth freed by Chittorgarh police) है. पूछताछ में सामने आया कि अपहृत युवक ने आरोपियों से जुड़े एक बाबा को मिलावटी अफीम थमा दी थी. इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने प्लानिंग कर युवक को डॉग का झांसा देकर अलवर बुलाया और वहां से उसे एक थार जीप में बिठाकर हरियाणा ले गए. आरोपियों ने उसके मोबाइल से चैट पर परिजनों से करीब 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 20 अगस्त को खारखंदा निवासी आशा देवी जाट ने पति मिट्ठू लाल को बंधक बनाकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने संबंधी रिपोर्ट गंगरार पुलिस थाने में दी थी. उसने अपनी रिपोर्ट में परिचित पुष्पेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के मिट्ठू लाल को बुलाए जाने का भी उल्लेख किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगू थाना प्रभारी शिवलाल मीणा को टीम के साथ रवाना किया. पुलिस टीम ने मतानहैल चौकी पुलिस की मदद से आरोपी भारत जाट के मकान को घेरा और मिट्ठू लाल को छुड़ा लिया. आरोपी भारत जाट पुलिस के पहुंचने की सूचना पर वहां से भाग निकला. इसे तीन-चार किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, अलवर निवासी पुष्पेंद्र सिंह यादव को नारनौल से दबोच लिया गया.

पढ़ें: कोटा में पैसे के लेनदेन को लेकर बच्चों का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, दोनों ही आरोपी झारखंड आश्रम में किसी संत के साथ में आए थे. जहां उनकी मिट्ठू लाल जाट से मुलाकात हुई. दोनों ही आरोपियों को उसके पुत्र की शादी में आमंत्रित किया गया था. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले उनके किसी परिचित बाबा ने मिट्ठू लाल से स्वयं के लिए अफीम मंगवाई थी जो कि मिलावटी निकली. इसी का बदला लेने के लिए डॉग खरीदने के बहाने मिट्ठू लाल जाट को फोन करके बुलाया गया.

पढ़ें: ऑनलाइन गेम में करोड़ों जीतने वाले छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण, सात गिरफ्तार

अलवर उतरने के बाद दोनों ही आरोपी उसे थार जीप से झज्जर ले गए और एक मकान में बंद कर दिया तथा उसके मोबाइल से व्हाट्सएप चैटिंग कर आशा देवी और उसके पुत्र राहुल से 1 करोड़ रुपए की फिरौती राशि की मांग की. बाद में इन लोगों ने दो अलग-अलग बैंक खातों में 12-12 लाख रुपए डालने को कहा. ऐसा नहीं करने पर मिट्ठू लाल को मारने की भी धमकी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही आरोपियों से इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.