चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री के संकल्प से 20 अगस्त से प्रारंभ होने वाली 'कोई गरीब भूखा न सोए' इंदिरा रसोई योजना को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि जिले के छह नगर निकाय में इसका संचालन होगा, और इसकी शुरुआत चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से होगी. पत्रकार वार्ता में केके शर्मा ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना जिले में एक नगर परिषद और 5 नगर पालिकाओं के चिह्नित जगहों पर संचालित की जाएगी.
![Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:26:35:1597841795_rj-cor-cor-01-indirarasoischemewillbestarted-vio-10194_19082020182200_1908f_1597841520_150.jpg)
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद क्षेत्र में तीन और कपासन, बड़ीसादड़ी, निंबाहेड़ा, बेगूं और रावतभाटा नगरपालिका क्षेत्र में एक-एक रसोई संचालित होगी. उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीब व्यक्ति को एक जगह सम्मानपूर्वक बैठा कर 8 रुपये की थाली में अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि रसोई योजना में भोजन का मेन्यू दाल, सब्जी, रोटी व अचार होगा. दोपहर के भोजन का समय सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे तक और रात के भोजन का समय शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा रसोई योजना में कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, वर्षगाठ या पुण्यतिथि पर अपनी तरफ से निर्धारित राशि जमा करके भोजन करवा सकता है. वहीं इंदिरा रसोई योजना के तहत निरीक्षण व भोजन के गुणवत्ता की जांच जिला स्तरीय समिति की ओर से की जाएगी. उन्हाेंने बताया कि, लाभार्थी से 8 रुपये और राज्य सरकार की तरफ से प्रति थाली 12 रुपये अनुदान दिया जाएगा. इस दौरान नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प को इंदिरा रसोई योजना के तहत आगे बढ़ाया है.
पढ़ें: कोटा: कोरोना जागरूकता के लिए विशेष रथ रवाना, जानें क्या है खास
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने भी इंदिरा रसोई योजना के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. पत्रकार वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों ने इंदिरा रसोई योजना के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए हैं. इस दौरान कोषाधिकारी भागीरथ सिंह लखावत, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी आदि मौजूद रहे.