चित्तौड़गढ़. जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. उन्होंने कोरोना काल के दौरान पहली बार मंगलवार को जिला राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर और पीएमओ से कोरोना के मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया मंगलवार सुबह चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों से चर्चा की. बाद में उन्होंने जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय और महिला एवं बाल चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
यहां पर उन्होंने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और पीएमओ दिनेश वैष्णव से कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर ऑक्सीजन उपलब्धता के बारे में जानकारी ली.
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता के चलते कोरोना की दूसरी लहर में भी आमजन को निशुल्क इलाज की सुविधाएं देने के साथ ही सभी चिकित्सालय में जीवनदायनी ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई थी.
पढ़ें - CM गहलोत की तारीफ के बाद इंद्राज गुर्जर ने सचिन पायलट के लिए कही बड़ी बात
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि आने वाले दिनों में संभावित कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए उन्हें तैयार रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को सुचारू पाया गया है. चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मंत्री अर्जुन बामणिया के अलावा जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, पीएमओ दिनेश वैष्णव, डॉ मनीष वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.