ETV Bharat / state

अश्व प्रतियोगिता में दिखे करतब, कलेक्टर-एसपी ने भी लिया लेमन चम्मच प्रतियोगिता में भाग - जैसलमेर में अश्व प्रतियोगिता

जैसलमेर में फोर्ट फेस्टिवल के पहले दिन अश्व प्रतियोगिता को लेकर भी पर्यटकों में उत्साह देखा गया. कई लोग प्रदर्शन के लिए अपने अश्व लेकर यहां पहुंचे. अश्वों ने कई करतब दिखाए और गानों पर नृत्य किये. अश्वों के खूबसूरत नृत्य काफी आकर्षक रहे. लोगों ने बड़े उत्साह के साथ अश्व प्रतियोगिता का आनंद लिया.

Horse competition in Jaisalmer, Fort Festival in Jaisalmer
कलेक्टर-एसपी ने भी लिया लेमन चम्मच प्रतियोगिता में भाग
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:18 AM IST

चित्तौड़गढ़. फोर्ट फेस्टिवल के पहले दिन अश्व प्रतियोगिता को लेकर भी पर्यटकों में उत्साह देखा गया. कई लोग प्रदर्शन के लिए अपने अश्व लेकर यहां पहुंचे. अश्वों ने कई करतब दिखाए और गानों पर नृत्य किये. अश्वों के खूबसूरत नृत्य काफी आकर्षक रहे. लोगों ने बड़े उत्साह के साथ अश्व प्रतियोगिता का आनंद लिया. अश्व प्रतियोगिता के लिए लगाए गए बेरीकेट्स के चारों ओर लोग जुट गए और अपने मोबाइल फोन से इन क्षणों को कैप्चर किया. वहीं जिला कलेक्टर और एसपी ने मंच पर मौजूद रह कर यह प्रतियोगिता देखी और अश्व पालकों का उत्साह वर्धन किया.

जब लेमन रेस में दौड़े अधिकारी

अश्व प्रतियोगिता के बाद जिला कलेक्टर केके शर्मा और एसपी दीपक भार्गव सहित अन्य कई अधिकारी लेमन रेस में भाग लेने पहुंचे. यहां अधिकारियों ने अपने मुंह में चम्मच लेकर उसके ऊपर नीम्बू रखा और फिर मंच की ओर भागे. इस दौरान कई अधिकारी नीम्बू गिर जाने से बाहर हुए तो कई सावधानी से मंच तक पहुंचे.

फतेहप्रकाश संग्रहालय में दिखे रंगोली के रंग

फतेहप्रकाश संग्रहालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, जहां रंगोली आर्टिस्ट्स में अपने रंग बिखेरे और कला का प्रदर्शन किया. रंगोलियां देखने के लिए भी पर्यटक संग्रहालय में पहुंचे और विभिन्न रंगोलियों को देख उनकी सराहना की.

पढ़ें- जोधपुर: महिला का धर्म परिवर्तन करवाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस

सेल्फी-कटआउट्स पर भी जुटे लोग

दुर्ग के विभिन्न स्थलों पर सेल्फी कटआउट्स लगाए गए, जिन्हें लेकर भी लोगों में उत्साह रहा. महिलाएं, बच्चे और यहां तक कि बुजुर्ग भी इन कटआउट्स पर सेल्फी लेकर इन क्षणों को कैद करना नहीं भूले. किले पर लगे कट आउट 'आई लव चित्तौड़गढ़' को लेकर तो लोग इतने उत्साहित रहे कि यहां सेल्फी लेने के भी कतारें भी लग गईं. कुछ इसी तरह फोर्ट फेस्टिवल का आगाज हुआ. हर व्यक्ति शौर्य और त्याग की इस भूमि पर हो रहे इस उत्सव में सराबोर दिखा और उसे गर्व हुआ कि मेरे चित्तौड़गढ़ की गाथा हर वर्ष होने वाले इस फेस्टिवल के आयोजन से चारों ओर फैल रही है.

आर्ट केम्प में चित्रकारों ने बनाए खूबसूरत चित्र

फतेहप्रकाश संग्रहालय के अंदर पर चित्रकारी करते हुए चित्रकार दिखाई दिए. चित्रकारों ने चित्तौड़गढ़ की स्थापत्य कला को दर्शाते हुए कई शानदार चित्र बनाए. चित्रों के माध्यम से चित्रकारों ने चित्तौड़गढ़ की खूबसूरती को उकेरने का बखूबी प्रयास किया.

साफा बांधो और साड़ी पहनो प्रतियोगिता

देशी-विदेशी मेहमान साफा बांधो और साड़ी पहनो प्रतियोगिता में आकर उत्साहित दिखे. विदेशी मेहमानों ने साफा बांधने और साड़ी पहनने में अपना सारा जोर लगा दिया. हर कोई फर्स्ट आने की होड़ में फ़टाफ़ट साफा और साड़ी पहनना चाहता था. इन पर्यटकों को देखने के लिए भी लोग उमड़े रहे. खुद कलेक्टर केके शर्मा पर्यटकों से मिले और स्वागत कर उत्साहवर्धन किया.

चित्तौड़गढ़. फोर्ट फेस्टिवल के पहले दिन अश्व प्रतियोगिता को लेकर भी पर्यटकों में उत्साह देखा गया. कई लोग प्रदर्शन के लिए अपने अश्व लेकर यहां पहुंचे. अश्वों ने कई करतब दिखाए और गानों पर नृत्य किये. अश्वों के खूबसूरत नृत्य काफी आकर्षक रहे. लोगों ने बड़े उत्साह के साथ अश्व प्रतियोगिता का आनंद लिया. अश्व प्रतियोगिता के लिए लगाए गए बेरीकेट्स के चारों ओर लोग जुट गए और अपने मोबाइल फोन से इन क्षणों को कैप्चर किया. वहीं जिला कलेक्टर और एसपी ने मंच पर मौजूद रह कर यह प्रतियोगिता देखी और अश्व पालकों का उत्साह वर्धन किया.

जब लेमन रेस में दौड़े अधिकारी

अश्व प्रतियोगिता के बाद जिला कलेक्टर केके शर्मा और एसपी दीपक भार्गव सहित अन्य कई अधिकारी लेमन रेस में भाग लेने पहुंचे. यहां अधिकारियों ने अपने मुंह में चम्मच लेकर उसके ऊपर नीम्बू रखा और फिर मंच की ओर भागे. इस दौरान कई अधिकारी नीम्बू गिर जाने से बाहर हुए तो कई सावधानी से मंच तक पहुंचे.

फतेहप्रकाश संग्रहालय में दिखे रंगोली के रंग

फतेहप्रकाश संग्रहालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, जहां रंगोली आर्टिस्ट्स में अपने रंग बिखेरे और कला का प्रदर्शन किया. रंगोलियां देखने के लिए भी पर्यटक संग्रहालय में पहुंचे और विभिन्न रंगोलियों को देख उनकी सराहना की.

पढ़ें- जोधपुर: महिला का धर्म परिवर्तन करवाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस

सेल्फी-कटआउट्स पर भी जुटे लोग

दुर्ग के विभिन्न स्थलों पर सेल्फी कटआउट्स लगाए गए, जिन्हें लेकर भी लोगों में उत्साह रहा. महिलाएं, बच्चे और यहां तक कि बुजुर्ग भी इन कटआउट्स पर सेल्फी लेकर इन क्षणों को कैद करना नहीं भूले. किले पर लगे कट आउट 'आई लव चित्तौड़गढ़' को लेकर तो लोग इतने उत्साहित रहे कि यहां सेल्फी लेने के भी कतारें भी लग गईं. कुछ इसी तरह फोर्ट फेस्टिवल का आगाज हुआ. हर व्यक्ति शौर्य और त्याग की इस भूमि पर हो रहे इस उत्सव में सराबोर दिखा और उसे गर्व हुआ कि मेरे चित्तौड़गढ़ की गाथा हर वर्ष होने वाले इस फेस्टिवल के आयोजन से चारों ओर फैल रही है.

आर्ट केम्प में चित्रकारों ने बनाए खूबसूरत चित्र

फतेहप्रकाश संग्रहालय के अंदर पर चित्रकारी करते हुए चित्रकार दिखाई दिए. चित्रकारों ने चित्तौड़गढ़ की स्थापत्य कला को दर्शाते हुए कई शानदार चित्र बनाए. चित्रों के माध्यम से चित्रकारों ने चित्तौड़गढ़ की खूबसूरती को उकेरने का बखूबी प्रयास किया.

साफा बांधो और साड़ी पहनो प्रतियोगिता

देशी-विदेशी मेहमान साफा बांधो और साड़ी पहनो प्रतियोगिता में आकर उत्साहित दिखे. विदेशी मेहमानों ने साफा बांधने और साड़ी पहनने में अपना सारा जोर लगा दिया. हर कोई फर्स्ट आने की होड़ में फ़टाफ़ट साफा और साड़ी पहनना चाहता था. इन पर्यटकों को देखने के लिए भी लोग उमड़े रहे. खुद कलेक्टर केके शर्मा पर्यटकों से मिले और स्वागत कर उत्साहवर्धन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.