ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : होली दहन में हरे पेड़ की जगह होलिका के पुतले का होगा दहन - Latest Hindi news of Kapasan

चित्तौड़गढ़ के कपासन में इस साल होलिका दहन में हरे पेड़ की जगह होलिका के पुतले का दहन किया जाएगा. जिससे प्रदूषण कम हो सके. होलिका का पुतला जिले के कलाकार रतन ने बनाया है.

कपासन की ताजा हिंदी खबरें,Latest hindi news of rajasthan
होली दहन में हरे पेड़ की जगह होलिका के पुतले का होगा दहन
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:19 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). इस बार होली दहन में हरे पेड़ की जगह होलिका के पुतले का दहन किया जाएगा. जिससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे. इसके लिए नगर के युवा कलाकार रतन सिंह रावत ने होलिका के पुतले का निर्माण किया है.

होली दहन में हरे पेड़ की जगह होलिका के पुतले का होगा दहन

तीन साल पहले रतन ने बताया कि पेड़ की जगह अगर होलिका का पुतला बना कर दहन किया जाए तो प्रदूषण भी कम होगा और पेड़ भी बचे रहेंगे. इसी सोच के साथ रतन इसको बनाने की जुगत में लग गया और इंटरनेट से होलिका की फोटों निकाल कर होली विग्रह बनाने का काम किया.

वैंसे तो रतन पेशे से पेंटर हैं पर उसने होली पर पेड़ को बचाने के लिए होलिका का पुतला बनाने की ठानी. उसने अपने साथियों के साथ मिल कर 8 फिट ऊंची होलिका की प्रतिमा तैयार की है. प्रतिमा का मुखोटा गोबर से बना के उस पर प्लास्टर आफ पेरीस से फिनिशिंग की है.

पढ़ें- जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे

वहीं पुतले में नीम की पत्तियां, कपूर, उबले और ढाक की लकड़ी काम में ली गई है. रतन ने इसका सभी खर्च भी खुद ही उठाया है. रतन की ओर से बनाई होलिका की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बनी हुई है. वार्ड पार्षद लोकेश राव ने बताया कि होलिका विग्रह के दहन को देखने के लिए नगर सहीत ग्रामिण क्षेत्र के भी लोगों में भी इस होली दहन को देखने की उत्सुकता है.

कपासन (चित्तौड़गढ़). इस बार होली दहन में हरे पेड़ की जगह होलिका के पुतले का दहन किया जाएगा. जिससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे. इसके लिए नगर के युवा कलाकार रतन सिंह रावत ने होलिका के पुतले का निर्माण किया है.

होली दहन में हरे पेड़ की जगह होलिका के पुतले का होगा दहन

तीन साल पहले रतन ने बताया कि पेड़ की जगह अगर होलिका का पुतला बना कर दहन किया जाए तो प्रदूषण भी कम होगा और पेड़ भी बचे रहेंगे. इसी सोच के साथ रतन इसको बनाने की जुगत में लग गया और इंटरनेट से होलिका की फोटों निकाल कर होली विग्रह बनाने का काम किया.

वैंसे तो रतन पेशे से पेंटर हैं पर उसने होली पर पेड़ को बचाने के लिए होलिका का पुतला बनाने की ठानी. उसने अपने साथियों के साथ मिल कर 8 फिट ऊंची होलिका की प्रतिमा तैयार की है. प्रतिमा का मुखोटा गोबर से बना के उस पर प्लास्टर आफ पेरीस से फिनिशिंग की है.

पढ़ें- जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे

वहीं पुतले में नीम की पत्तियां, कपूर, उबले और ढाक की लकड़ी काम में ली गई है. रतन ने इसका सभी खर्च भी खुद ही उठाया है. रतन की ओर से बनाई होलिका की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बनी हुई है. वार्ड पार्षद लोकेश राव ने बताया कि होलिका विग्रह के दहन को देखने के लिए नगर सहीत ग्रामिण क्षेत्र के भी लोगों में भी इस होली दहन को देखने की उत्सुकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.