चित्तौड़गढ़. आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को अल्प प्रवास पर चितौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव सहनवा में एक निजी समारोह में भाग लिया. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, वर्तमान में बीजेपी और कांग्रेस का आमजन के पास कोई विकल्प नहीं है. इसीलिए राज्य में भी एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है. दोनों ही पार्टियों में लूटने की होड़ मची है.
बेनीवाल ने कहा, जो भी इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. वर्तमान में आमजन के पास बीजेपी और कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए राजस्थान में एक बार कांग्रेस की तो एक बार बीजेपी की सरकार बनती है. वहीं उन्होंने कहा, पंचायती राज चुनाव में आरएलपी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. बेनीवाल ने दावा किया, चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी आरएलपी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें: हठधर्मिता छोड़ जनता के सामने नतमस्तक हो मोदी सरकारः कृषि कानूनों पर गहलोत
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी घमंड और अभिमान से चूर है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पैरों में रखकर यह दर्शा दिया है कि उनके मन में महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर का भी कोई सम्मान नहीं है. वहीं वीर तेजाजी, जो लोक देवता हैं. उनका भी अपमान करने से पीछे नहीं रहते हैं. उन्होंने दावा किया, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां किसानों के मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं. जहां केंद्र की सरकार सत्ता के नशे में चूर है, जो तीनों ही कृषि कानूनों बिल को वापस नहीं लेना चाहती. वहीं कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं है.
यह भी पढ़ें: मदन दिलावर का विवादित बोल, कहा- कोटा में शांति धारीवाल का आतंक है, विकास के लिए विनाश पुरुष हैं धारीवाल
उन्होंने कहा, चुनावों के समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राज्य की जनता और किसानों से जो वायदे किए थे, वह भी अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. इनमें किसान, बेरोजगार युवा और आमजन हैं. वह अभी तक उन चुनावी वायदों को पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, आने वाले चुनाव में आम जनता दोनों ही पार्टियों को सबक अवश्य सिखाएगी. इससे पहले आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पर सहनवा गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया और कुछ देर ठहरने के बाद बेनीवाल मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी के दर्शन के लिए रवाना हो गए.