चित्तौड़गढ़. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को भदेसर में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के दिए जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सांसद सीपी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक तथा विधानसभा प्रभारी युधिष्ठिर कुमावत ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद के नारों के बीच हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवानगी दी. इस अवसर पर जनसभा में कटारिया ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है, अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है. इसी का नतीजा है कि प्रदेश में सरेआम हत्याएं हो रही हैं.
सज्जन वाटिका में आयोजित जनसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता कटारिया ने प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही जन आक्रोश रैली के उद्देश्य के साथ-साथ प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के नाम पर जमकर घेरा. इशारों-इशारों में कांग्रेस की आपसी कलह पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को सरकार के 4 साल पूरे हो रहे (4 years of Ashok Gehlot government) हैं. इस दौरान जनता ने क्या खोया और क्या पाया? इसका हिसाब रखना जरूरी होता है और इसी के चलते हर विधानसभा में जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है.
पढ़ें: फिर गरजे कटारिया: कहा- 'गद्दार' के साथ क्यों बैठते हैं सीएम अशोक गहलोत
उन्होंने कांग्रेस के 4 साल के शासनकाल की कमियां गिनाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. जिसकी मर्जी आए, वही कर रहा है. उस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है. इसी का नतीजा है कि आज सरेआम हत्या की वारदातें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से महिला उत्पीड़न के मामले में प्रदेश टॉप पर है, जो कि शर्मनाक कहा जा सकता है. कटारिया ने सचिन पायलट को गद्दार बताए जाने का बिंदु उठाते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वाकई मुख्यमंत्री मन से पायलट को गद्दार मानते हैं, तो उसके साथ उठते-बैठते क्यों हैं. उसके पास से अपनी कुर्सी हटा लें या फिर खुद कुर्सी से हट जाएं. लेकिन मुख्यमंत्री को तो कुर्सी से चिपके रहना है और उसे गद्दार कहना है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अशोक गहलोत ने राजस्थान की कानून-व्यवस्था का मजाक बना दिया : कटारिया
अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की कमियों की ओर इशारा करते हुए जनता से जागने का आह्वान किया. विधायक आक्या आक्या ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और गली मोहल्ले में जाएगी तथा जनता को चुनाव से पहले कांग्रेस के शासनकाल में रही कमियों को गिनाएगी. जनाक्रोश यात्रा विधानसभा क्षेत्र में करीब 400 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी.