ETV Bharat / state

Group Clashed in Chittorgarh: बेटे का बचाव करने आए वृद्ध की चाकूबाजी में मौत

चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर थाना इलाके के धमाणा बस स्टैंड पर शनिवार को चाकूबाजी में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. विवाद मामूली बात पर हुआ था.

Group Clashed in Chittorgarh, old man who came to save his son stabbed
Group Clashed in Chittorgarh: बेटे का बचाव करने आए वृद्ध की चाकूबाजी में मौत
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:19 PM IST

चित्तौड़गढ़. भूपालसागर थाना इलाके के धमाणा बस स्टैंड पर शनिवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो जने घायल हो गए जिन्हें भूपालसागर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मृतक झगड़े के दौरान अपने पुत्र को बचाने गया था और खुद ही चाकूबाजी का शिकार हो गया.

थानाधिकारी कपासन गजेंद्र सिंह के अनुसार धमाणा गांव के बस स्टैंड पर राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना अंतर्गत गिलूण्ड गांव निवासी कैलाश माली एवं मनोज माली अस्पताल में उपचार के लिए आए. उनके साथ तीन-चार युवक भी थे. वे लोग किसी विवाद को लेकर आपस में झगड़ पड़े. उनका किसी बात को लेकर धमाना निवासी यासीन उर्फ आदिल (25) पुत्र रज्जाक मंसूरी से झगड़ा हो गया. यासीन के पास मौजूद चाकू से शिव लाल माली पुत्र काना के सिर में गंभीर चोट आ गई. इससे झगड़ा और बढ़ गया तथा गिलूण्ड के युवक उस पर टूट पड़े.

पढ़ें: बांसवाड़ा के मुस्लिम कॉलोनी में चाकूबाजी, बोहरा समाज की महिला की मौत...आरोपी का फोटो जारी

मारपीट के दौरान यासीन के पिता 55 वर्षीय रज्जाक मंसूरी पुत्र शफी मोहम्मद ने बीच-बचाव किया. तब गिलूण्ड के युवकों में से किसी ने रज्जाक पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में गले एवं पीठ में चाकू के वार से रज्जाक की मौत हो गई. मृतक के पुत्र यासीन के साथ शिव लाल माली गंभीर घायल हो गया. रज्जाक मंसूरी लग्जरी बस चलाता था. वह कपासन से धमाणा गया ही था कि यह घटना हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी, थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह पुलिस जाब्ता सहित धमाना पहुंचे. पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भूपालसागर चिकित्सालय ले गई.

पढ़ें: पैसे की लेनदेन को लेकर चाकूबाजी, घटना CCTV में कैद...

इस बीच रज्जाक की हत्या की घटना पर मृतक के समाज के लोग भूपालसागर अस्पताल पहुंच गए और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की. मंसूरी समाज ने शव का कपासन चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने की मांग की. इस बीच उपखंड मजिस्ट्रेट कपासन विनोद कुमार, तहसीलदार भूपालसागर राकेश नामधर, थानाधिकारी भूपालसागर भगवती लाल आदि ने समझाइश की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ हमलावरों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. भूपालसागर थाना इलाके के धमाणा बस स्टैंड पर शनिवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो जने घायल हो गए जिन्हें भूपालसागर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मृतक झगड़े के दौरान अपने पुत्र को बचाने गया था और खुद ही चाकूबाजी का शिकार हो गया.

थानाधिकारी कपासन गजेंद्र सिंह के अनुसार धमाणा गांव के बस स्टैंड पर राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना अंतर्गत गिलूण्ड गांव निवासी कैलाश माली एवं मनोज माली अस्पताल में उपचार के लिए आए. उनके साथ तीन-चार युवक भी थे. वे लोग किसी विवाद को लेकर आपस में झगड़ पड़े. उनका किसी बात को लेकर धमाना निवासी यासीन उर्फ आदिल (25) पुत्र रज्जाक मंसूरी से झगड़ा हो गया. यासीन के पास मौजूद चाकू से शिव लाल माली पुत्र काना के सिर में गंभीर चोट आ गई. इससे झगड़ा और बढ़ गया तथा गिलूण्ड के युवक उस पर टूट पड़े.

पढ़ें: बांसवाड़ा के मुस्लिम कॉलोनी में चाकूबाजी, बोहरा समाज की महिला की मौत...आरोपी का फोटो जारी

मारपीट के दौरान यासीन के पिता 55 वर्षीय रज्जाक मंसूरी पुत्र शफी मोहम्मद ने बीच-बचाव किया. तब गिलूण्ड के युवकों में से किसी ने रज्जाक पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में गले एवं पीठ में चाकू के वार से रज्जाक की मौत हो गई. मृतक के पुत्र यासीन के साथ शिव लाल माली गंभीर घायल हो गया. रज्जाक मंसूरी लग्जरी बस चलाता था. वह कपासन से धमाणा गया ही था कि यह घटना हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी, थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह पुलिस जाब्ता सहित धमाना पहुंचे. पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भूपालसागर चिकित्सालय ले गई.

पढ़ें: पैसे की लेनदेन को लेकर चाकूबाजी, घटना CCTV में कैद...

इस बीच रज्जाक की हत्या की घटना पर मृतक के समाज के लोग भूपालसागर अस्पताल पहुंच गए और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की. मंसूरी समाज ने शव का कपासन चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने की मांग की. इस बीच उपखंड मजिस्ट्रेट कपासन विनोद कुमार, तहसीलदार भूपालसागर राकेश नामधर, थानाधिकारी भूपालसागर भगवती लाल आदि ने समझाइश की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ हमलावरों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.