ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत, देखने जा रही थी जन्माष्टमी का कार्यक्रम - जन्माष्टमी पर्व

चित्तौड़गढ़ में करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के दौरान बच्ची जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई.

Girl dies due to electric shock
Girl dies due to electric shock
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 2:42 PM IST

हादसे के चश्मदीद गौतम रेगर

चित्तौड़गढ़. शहर के चंदेरिया उपनगरीय बस्ती क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे के दौरान बच्ची जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने जा रही थी, तभी रास्ते में करंट की चपेट में आ गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. बताया गया कि बच्ची अपनी मां के साथ राखी के त्योहार पर अपने मामा के घर आई थी और घर के पास ही जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गई.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक चंदन सिंह ने बताया कि पिंडवाड़ा जिला सिरोही निवासी धर्मेंद्र सिंह राजपूत की पत्नी अपनी 8 वर्षीय पुत्री आराध्या को लेकर चंदेरिया अपने भाई के घर राखी बांधने आई थी. वह जन्माष्टमी पर्व के बाद अपने ससुराल पिंडवाड़ा जाने की तैयारी में थी. वहीं, गुरुवार रात को घर के पास ही जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो रहा था. ऐसे में 8 वर्षीय आराध्या कार्यक्रम देखने के लिए अकेली ही निकल गई. इस बीच वो रास्ते में पड़ने वाले डिवाइडर को क्रॉस कर ट्रांसफार्मर के करीब से शॉर्टकट लेकर आयोजन स्थल पर जा रही थी, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गई और झटका लगने से दूर जा गिरी.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान : बस के करंट की चपेट में आने से तीन की मौत, आठ झुलसे

वहीं, हादसे के दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक करण सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मण डांगी के साथ नगर परिषद और बिजली विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और आनन फानन में बच्ची को चंदेरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बच्ची को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. इधर, जिला चिकित्सालय ले जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गई. शुक्रवार सुबह परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां पिता धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया.

हादसे के चश्मदीद गौतम रेगर में बताया कि एक मकान से सटे ट्रांसफार्मर के पास से बच्ची निकल रही थी, तभी करंट की चपेट में आ गई. घटना के बाद वो अपने साथियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहीं, जिला चिकित्सालय ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई.

हादसे के चश्मदीद गौतम रेगर

चित्तौड़गढ़. शहर के चंदेरिया उपनगरीय बस्ती क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. हादसे के दौरान बच्ची जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने जा रही थी, तभी रास्ते में करंट की चपेट में आ गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. बताया गया कि बच्ची अपनी मां के साथ राखी के त्योहार पर अपने मामा के घर आई थी और घर के पास ही जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गई.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक चंदन सिंह ने बताया कि पिंडवाड़ा जिला सिरोही निवासी धर्मेंद्र सिंह राजपूत की पत्नी अपनी 8 वर्षीय पुत्री आराध्या को लेकर चंदेरिया अपने भाई के घर राखी बांधने आई थी. वह जन्माष्टमी पर्व के बाद अपने ससुराल पिंडवाड़ा जाने की तैयारी में थी. वहीं, गुरुवार रात को घर के पास ही जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो रहा था. ऐसे में 8 वर्षीय आराध्या कार्यक्रम देखने के लिए अकेली ही निकल गई. इस बीच वो रास्ते में पड़ने वाले डिवाइडर को क्रॉस कर ट्रांसफार्मर के करीब से शॉर्टकट लेकर आयोजन स्थल पर जा रही थी, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गई और झटका लगने से दूर जा गिरी.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान : बस के करंट की चपेट में आने से तीन की मौत, आठ झुलसे

वहीं, हादसे के दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक करण सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मण डांगी के साथ नगर परिषद और बिजली विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और आनन फानन में बच्ची को चंदेरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बच्ची को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. इधर, जिला चिकित्सालय ले जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गई. शुक्रवार सुबह परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां पिता धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया.

हादसे के चश्मदीद गौतम रेगर में बताया कि एक मकान से सटे ट्रांसफार्मर के पास से बच्ची निकल रही थी, तभी करंट की चपेट में आ गई. घटना के बाद वो अपने साथियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहीं, जिला चिकित्सालय ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.