चित्तौडगढ़. जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी होटल में ठहरे जर्मन पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार सुबह मौत हो गई. इसकी सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने पर बिजयपुर थानाधिकारी और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा.
जानकारी के अनुसार, जर्मनी निवासी ड्यूरेनर (62) बिजयपुर स्थित होटल केस्टल बिजयपुर में अपने ग्रुप के अन्य साथियों के साथ ठहरा हुआ था. शनिवार सुबह होटल के कमरे में मौत होने की जानकारी बिजयपुर पुलिस को दी गई. विदेशी पर्यटक होने के चलते जिला प्रशासन व पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आई महिला में दिखे कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
वहीं कोरोना, स्वाइन फ्लू जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रकोप की स्थिति में मृत्यु को संदिग्ध मान जिला मुख्यालय से पोस्टमार्टम के लिए विशेष मेडिकल टीम बुलाई गई. जिला मुख्यालय से चिकित्सकों का दल बिजयपुर भेजा गया. शव को बिजयपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया.
प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना है. इधर मृतक पर्यटक के साथ आए शेष विदेशी लोगों की जांच के लिए भी डॉक्टर अनीस जैन के नेतृत्व में टीम होटल पहुंची और सभी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की. शव को बाद में जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. रविवार को एमबीसी से टीम आएगी, जो शव लेकर जाएगी.