चित्तौड़गढ़. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने नए कोर्ट परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया. कोर्ट परिसर में शनिवार को पर्यावरण दिवस पर एक लघु एवं सीमित कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक ने अपने वक्तव्यों में पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला.
पढ़ें: विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट लगातार 2 सालों से चला रहा पौधारोपण अभियान
जिला कलेक्टर ने भी कहा कि राजस्थान का पर्यावरण की दृष्टि से गौरवशाली इतिहास रहा है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां लोगों ने अपने प्राण तक न्यौछावर किए हैं. इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों से पौधे लगाने की अपील की. डीएफओ सुगनाराम जाट ने आज के इस दौर में वनों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी लोगों से कम से कम एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने घर-घर औषधि योजना की भी जानकारी दी. इसके बाद सभी ने कोर्ट परिसर ने अमरुद, आम, चीकू, सीताफल सहित अन्य विभिन्न पौधे लगाए एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया.
MPPG कॉलेज उद्यान में पौधरोपण
चित्तौड़गढ़ में पर्यावरण दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का पांच दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम आज शुरू हो गया. इसकी शुरुआत महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से की गई. संगठन के जिला प्रतिनिधि कविश शर्मा ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर MPPG कॉलेज के उद्यान में पौधरोपण किया गया.
कार्यक्रम के अतिथी नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि NSUI के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाना सराहनीय कदम है. साथ ही हर वर्ग को आगे आके हमारे पर्यवरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा. सभापति ने उद्यान में लगाए गए पौधे के संरक्षण की अलग-अलग कार्यकर्ताओ को ज़िमेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई.
नगर सभापति ने इस मौके पर पौधारोपण के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य गौतम कुकड़ा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गाड़री आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. संगठन की ओर से पांच दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम में 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
पर्यावरण दिवस पर गंभीरी नदी की सफाई
चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी दीपक भार्गव शनिवार दोपहर गंभीरी नदी के सफाई कार्य को देखने पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. नदी में इन दिनों जमे पड़े मलबे को जेसीबी और ट्रैक्टर के हटाने का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने आमजन से भी गंभीरी नदी के सफाई कार्य में जुड़ने की अपील की है.
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शुरू से ही गंभीरी नदी की सफाई को लेकर गंभीर हैं. इससे पूर्व कई बार सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गंभीरी नदी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दे चुके हैं. अभियान से अगर आमजन भी जुड़ते हैं तो नदी का काया पलट हो सकता है.
चित्तौड़गढ़ शहर से 2 नदियां बेडच और गंभीरी निकल रही है. काफी समय से इनकी सफाई भी नहीं हुई ऐसे में जिला प्रशासन ने विशेष रुचि देते हुए एक औद्योगिक इकाई से नदी की सफाई के लिए सहयोग मांगा. उसी के तहत काफी दिनों से गंभीरी नदी कि सफाई का काम चल रहा है.
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर
कपासन. उपखंड मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मामला विभाग की ओर से आल्पसंख्यक वर्ग में वैक्सीन को लेकर जागरूकता अैार वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम वर्ग में टीकाकरण की दर कम है जिसके चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर कपासन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खान पठान ने बताया कि अल्प संख्यक समुदाय में कोविड वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों के चलते टीकाकरण कम हुआ है. इसके चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. पालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, आम मुसलमान सदस्य अशफाक अली, कोतवाल शब्बीर हुसैन, मुखत्यार पटेल के साथ शहर काजी मौलाना सईद के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के फायदे और जरूरत के बारे में बताया. साथ ही शिविर केंद्र पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के पंजीयन का कार्य भी किया गया शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और टीकाकरण करवाया.