ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर

विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्तौड़गढ़ में नए कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया गया. जिला एवं सेशन जज, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उपवन संरक्षक ने नए कोर्ट परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

चित्तौड़गढ़ में पौधरोपण  कोर्ट परिसर में पौधरोपण  World Environment Day  Plantation in Chittaurgarh
कोर्ट परिसर में किया गया पौधरोपण
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने नए कोर्ट परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया. कोर्ट परिसर में शनिवार को पर्यावरण दिवस पर एक लघु एवं सीमित कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक ने अपने वक्तव्यों में पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला.

पढ़ें: विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट लगातार 2 सालों से चला रहा पौधारोपण अभियान

जिला कलेक्टर ने भी कहा कि राजस्थान का पर्यावरण की दृष्टि से गौरवशाली इतिहास रहा है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां लोगों ने अपने प्राण तक न्यौछावर किए हैं. इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों से पौधे लगाने की अपील की. डीएफओ सुगनाराम जाट ने आज के इस दौर में वनों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी लोगों से कम से कम एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने घर-घर औषधि योजना की भी जानकारी दी. इसके बाद सभी ने कोर्ट परिसर ने अमरुद, आम, चीकू, सीताफल सहित अन्य विभिन्न पौधे लगाए एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया.

MPPG कॉलेज उद्यान में पौधे लगाए, Planted saplings in MPPG college garden
MPPG कॉलेज उद्यान में पौधरोपण

MPPG कॉलेज उद्यान में पौधरोपण

चित्तौड़गढ़ में पर्यावरण दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का पांच दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम आज शुरू हो गया. इसकी शुरुआत महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से की गई. संगठन के जिला प्रतिनिधि कविश शर्मा ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर MPPG कॉलेज के उद्यान में पौधरोपण किया गया.

पढ़ें: World Environment Day: कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए कार्मिकों की याद में पौधरोपण अभियान का शनिवार से आगाज

कार्यक्रम के अतिथी नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि NSUI के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाना सराहनीय कदम है. साथ ही हर वर्ग को आगे आके हमारे पर्यवरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा. सभापति ने उद्यान में लगाए गए पौधे के संरक्षण की अलग-अलग कार्यकर्ताओ को ज़िमेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई.

नगर सभापति ने इस मौके पर पौधारोपण के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य गौतम कुकड़ा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गाड़री आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. संगठन की ओर से पांच दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम में 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

गंभीरी नदी की सफाई, Gambhiri river cleaning
गंभीरी नदी की सफाई

पर्यावरण दिवस पर गंभीरी नदी की सफाई

चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी दीपक भार्गव शनिवार दोपहर गंभीरी नदी के सफाई कार्य को देखने पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. नदी में इन दिनों जमे पड़े मलबे को जेसीबी और ट्रैक्टर के हटाने का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने आमजन से भी गंभीरी नदी के सफाई कार्य में जुड़ने की अपील की है.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील, पेड़-पौधे काटकर पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर न बनाएं JDA का कन्वेंशन सेंटर

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शुरू से ही गंभीरी नदी की सफाई को लेकर गंभीर हैं. इससे पूर्व कई बार सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गंभीरी नदी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दे चुके हैं. अभियान से अगर आमजन भी जुड़ते हैं तो नदी का काया पलट हो सकता है.

चित्तौड़गढ़ शहर से 2 नदियां बेडच और गंभीरी निकल रही है. काफी समय से इनकी सफाई भी नहीं हुई ऐसे में जिला प्रशासन ने विशेष रुचि देते हुए एक औद्योगिक इकाई से नदी की सफाई के लिए सहयोग मांगा. उसी के तहत काफी दिनों से गंभीरी नदी कि सफाई का काम चल रहा है.

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर

कपासन. उपखंड मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मामला विभाग की ओर से आल्पसंख्यक वर्ग में वैक्सीन को लेकर जागरूकता अैार वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम वर्ग में टीकाकरण की दर कम है जिसके चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर कपासन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

Special vaccination camp for minority community
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खान पठान ने बताया कि अल्प संख्यक समुदाय में कोविड वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों के चलते टीकाकरण कम हुआ है. इसके चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. पालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, आम मुसलमान सदस्य अशफाक अली, कोतवाल शब्बीर हुसैन, मुखत्यार पटेल के साथ शहर काजी मौलाना सईद के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के फायदे और जरूरत के बारे में बताया. साथ ही शिविर केंद्र पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के पंजीयन का कार्य भी किया गया शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और टीकाकरण करवाया.

चित्तौड़गढ़. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने नए कोर्ट परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया. कोर्ट परिसर में शनिवार को पर्यावरण दिवस पर एक लघु एवं सीमित कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिला एवं सेशन जज केशव कौशिक ने अपने वक्तव्यों में पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला.

पढ़ें: विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट लगातार 2 सालों से चला रहा पौधारोपण अभियान

जिला कलेक्टर ने भी कहा कि राजस्थान का पर्यावरण की दृष्टि से गौरवशाली इतिहास रहा है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां लोगों ने अपने प्राण तक न्यौछावर किए हैं. इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों से पौधे लगाने की अपील की. डीएफओ सुगनाराम जाट ने आज के इस दौर में वनों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी लोगों से कम से कम एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने घर-घर औषधि योजना की भी जानकारी दी. इसके बाद सभी ने कोर्ट परिसर ने अमरुद, आम, चीकू, सीताफल सहित अन्य विभिन्न पौधे लगाए एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया.

MPPG कॉलेज उद्यान में पौधे लगाए, Planted saplings in MPPG college garden
MPPG कॉलेज उद्यान में पौधरोपण

MPPG कॉलेज उद्यान में पौधरोपण

चित्तौड़गढ़ में पर्यावरण दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का पांच दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम आज शुरू हो गया. इसकी शुरुआत महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से की गई. संगठन के जिला प्रतिनिधि कविश शर्मा ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर MPPG कॉलेज के उद्यान में पौधरोपण किया गया.

पढ़ें: World Environment Day: कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए कार्मिकों की याद में पौधरोपण अभियान का शनिवार से आगाज

कार्यक्रम के अतिथी नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि NSUI के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाना सराहनीय कदम है. साथ ही हर वर्ग को आगे आके हमारे पर्यवरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा. सभापति ने उद्यान में लगाए गए पौधे के संरक्षण की अलग-अलग कार्यकर्ताओ को ज़िमेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई.

नगर सभापति ने इस मौके पर पौधारोपण के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य गौतम कुकड़ा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गाड़री आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. संगठन की ओर से पांच दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम में 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

गंभीरी नदी की सफाई, Gambhiri river cleaning
गंभीरी नदी की सफाई

पर्यावरण दिवस पर गंभीरी नदी की सफाई

चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी दीपक भार्गव शनिवार दोपहर गंभीरी नदी के सफाई कार्य को देखने पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. नदी में इन दिनों जमे पड़े मलबे को जेसीबी और ट्रैक्टर के हटाने का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने आमजन से भी गंभीरी नदी के सफाई कार्य में जुड़ने की अपील की है.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील, पेड़-पौधे काटकर पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर न बनाएं JDA का कन्वेंशन सेंटर

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शुरू से ही गंभीरी नदी की सफाई को लेकर गंभीर हैं. इससे पूर्व कई बार सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गंभीरी नदी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दे चुके हैं. अभियान से अगर आमजन भी जुड़ते हैं तो नदी का काया पलट हो सकता है.

चित्तौड़गढ़ शहर से 2 नदियां बेडच और गंभीरी निकल रही है. काफी समय से इनकी सफाई भी नहीं हुई ऐसे में जिला प्रशासन ने विशेष रुचि देते हुए एक औद्योगिक इकाई से नदी की सफाई के लिए सहयोग मांगा. उसी के तहत काफी दिनों से गंभीरी नदी कि सफाई का काम चल रहा है.

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर

कपासन. उपखंड मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मामला विभाग की ओर से आल्पसंख्यक वर्ग में वैक्सीन को लेकर जागरूकता अैार वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता के अभाव में अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम वर्ग में टीकाकरण की दर कम है जिसके चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर कपासन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

Special vaccination camp for minority community
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खान पठान ने बताया कि अल्प संख्यक समुदाय में कोविड वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों के चलते टीकाकरण कम हुआ है. इसके चलते जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. पालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, आम मुसलमान सदस्य अशफाक अली, कोतवाल शब्बीर हुसैन, मुखत्यार पटेल के साथ शहर काजी मौलाना सईद के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के फायदे और जरूरत के बारे में बताया. साथ ही शिविर केंद्र पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के पंजीयन का कार्य भी किया गया शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और टीकाकरण करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.