चित्तौड़गढ़. भीलवाड़ा मार्ग स्थित गंगरार में ओवर ब्रिज की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी शुरू की गई, जिसके विरोध में शनिवार को कस्बा बंद रहा. भारी पुलिस जाप्ते के बीच उक्त कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को देखते हुए रात्रि को ही कई लोगों ने अपने मकान-दुकान के बाहर से टीन शेड हटा दिए थे.
NHAI और प्रशासन भारी मशीनरी के साथ स्टेशन पहुंचा और पुलिस जाप्ते के साथ पेट्रोल पम्प इलाके से अतिक्रमण तोड़ना चालू किया. इस कार्रवाई को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे. पिछले कई दिनों से ब्रिज की डिजाइन को लेकर ग्रामीण आक्रोश जता रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि ब्रिज का निर्माण व्यवसायियों और जनहित को देखते हुए किया जाए. उनका आरोप है कि NHAI की ओर से अतिक्रमण तोड़ने को लेकर बार-बार अलग स्थान पर निशान लगाकर गुमराह और भयभीत किया जा रहा है. अधूरी सर्विस रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. बंद का सबसे ज्यादा असर छोटे व्यवसायियों और होटल संचालकों पर देखा गया.
बता दें कि शुक्रवार शाम को NHAI और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस जाप्ता लेकर पूरे मार्केट में पैदल मार्च करते हुए सभी को अपने अतिक्रमण और टिनशेड हटा लेने की अपील की थी. वहीं, कई व्यापारियों को नोटिस जारी कर उपखण्ड कार्यालय में पेश होकर पांच-पांच हजार रुपए के मुचलके भरवाने से व्यापारियों में भय व्याप्त है. इस बारे में थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव का कहना था कि प्रशासन की ओर से कार्रवाई के लिए जाप्ता मांगा गया था. इसी क्रम में पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. नियमानुसार ही कार्रवाई की जा रही है.