चित्तौड़गढ़. जिला कलक्टर केके शर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह राशि स्वीकृत की. इसके तहत मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को बीस-बीस हजार रूपए और साधारण रूप से घायल व्यक्तियों को 2500-2500 रूपए की सहायता राशि दी जाएगी.
इसके साथ ही जिला कलक्टर शर्मा ने परिवहन विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी दुर्घटना स्थल के आस-पास राष्ट्रीय राजमार्ग की तकनिकी खामियां दूर करने के निर्देश दिए हैं. ताकि भविष्य में ऐसे हादसे की पुनरावृति नहीं हो.
आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर में हुए इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को उदयपुर रेफर किया गया है. जबकि शेष अन्य का यहां सांवरिया जी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
दुर्घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे और घायल लोगों की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आपको बता दें कि लोक परिवहन की बस उदयपुर से भीलवाड़ा जा रही थी. यह बस रिठौला के पास दुर्घटना का शिकार हो गई.
पढ़ें- बूंदी में एक साथ चार वाहन टकराए, 13 साल की किशोरी की मौत, 3 घायल
निंबाहेड़ा नगरपालिका बोर्ड की बैठक
सुभाष चंद्र शारदा की अध्यक्षता में शुक्रवार को निंबाहेड़ा नगरपालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित बजट पारित किया गया. राष्ट्रीय दशहरा मेला के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
ईओ मुकेश कुमार ने बताया कि बजट में राजस्व आय 22.257 करोड रूपये, पूंजीगत आय 67.400 करोड कुल 98.857 करोड रूपये की आय का अनुमान है. जबकि व्यय मद में राजस्व व्यय 25.2315 करोड और पूंजीगत व्यय 65.4 हजार करोड का अनुमान प्रस्तावित है. इस प्रकार 8.0255 करोड की बचत होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि बजट में प्रस्तावित आय के मुख्य स्त्रोत में नगरीय विकास कर, विकास शुल्क, बायलाॅज, उपनियमों से आय, लीज प्रीमियम, भूमि एवं दुकान विक्रय, चुंगी पुर्नभरण अनुदान, केन्द्र एवं राज्य सरकार अनुदान एवं जन सहभागिता अंशदान शामिल है.
जब कि प्रमुख व्यय मद में कर्मचारियों के वेतन भत्ते, नागरिकों को मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करावाना यथा सडक, नाली, पानी, बिजली, शहर की सफाई व्यवस्था, राष्ट्रीय दशहरा मेला, त्योहारो एवं विकास कार्यों सहित सामुदायिक सेवाओं पर होने वाले व्यय शामिल हैं. बजट में मुलभूत सुविधाओं के व्यय के क्रम में पालिका स्त्रोत पर सफाई व्यवस्था के लिए 2.90 करोड, बिजली व्यवस्था एवं लाईन विस्तार पर 1.32 करोड, उद्यान रखरखाव एवं जल वितरण व्यवस्था पर 43 लाख, सामुदायिक शोचालय रखरखाव मरम्मत के लिए 25 लाख, सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय के लिए 50 लाख एवं कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर 1461 लाख रूपये के प्रावधान निहित है.
बैठक में पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, प्रतिपक्ष के नेता अशोक नवलखा, बंशीलाल राईवाल, रविप्रकाश सोनी, अतिक खां, सलीम चाचा, मनोज पारख, एकता सोनी, प्रदीप पोरवाल, खेमराज आदि पक्ष विपक्ष के सभी पार्षद और प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.