ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चोरी मामले में हार्डकोर बदमाश सहित चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:37 PM IST

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए चार आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं.

Tractor theft case in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में ट्रैक्टर चोरी मामला
ट्रैक्टर चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. जिले भादसोड़ा थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी के मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें भादसोड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर और जिले का हार्डकोर अपराधी सहित कुल चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में आकोला थाना क्षेत्र से भी एक ट्रैक्टर चोरी की वारदात स्वीकार की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भादसोड़ा थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर चोरी हुए थे. भादसोड़ा निवासी रामलाल पुत्र मांगीलाल पूर्बिया ने गत 1 जुलाई को अपने मैसी ट्रैक्टर की चोरी के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश दी थी. वहीं थाना क्षेत्र के करुंकडा निवासी छगनलाल पुत्र शंकर जाट ने 27 फरवरी को एक रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि प्रार्थी का ट्रैक्टर 26 फरवरी को चोरी हो गया था. इस पर पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की. उक्त टीम ने थाना स्तर पर विभिन्न मुखबिर से सम्पर्क कर आसूचनाओ का संकलन किया. वाहन चोरी में शामिल आरोपितों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर तलाश की. इन मामलों में भादसोड़ा थाना क्षेत्र में घांसलों का खेड़ा निवासी रोशनलाल उर्फ रोशनीया पुत्र सुरजीया बावरी को गिरफ्तार कर उसका पुलिस रिमांड लिया.

पुलिस पूछताछ में रोशनीया बावरी ने अपने साथी भाटोली गुजरान निवासी दशरथ पुत्र दयाराम बावरी के साथ मिल कर दोनों ट्रैक्टर चोरी करने की बात स्वीकार की. आरोपित ने यह भी बताया कि मैसी ट्रैक्टर को दलाल चौहानों का कंथारिया निवासी नारायणलाल पुत्र नाथु दत्तक पुत्र गोपीलाल गुर्जर और मांदलदा निवासी रमेश पुत्र नाथु गुर्जर के मार्फत ओडुंद निवासी हीरालाल पुत्र परथु बंजारा को बेचना बताया.

पढ़ेंः मंत्रियों और विधायकगणों का कोराना काल में रोका गया वेतन जल्द मिलेगा, राज्य के वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

इस पर पुलिस ने रमेश गुर्जर, नारायण गुर्जर और हीरालाल बन्जारा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक ट्रैक्टर हीरालाल बन्जारा के घर से और दूसरा रोशन बावरी से बरामद किया गया. आरोपित रोशन बावरी और दशरथ बावरी ने थाना आकोला में स्थित गुर्जरो की भागल से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया है. इसके सम्बन्ध में आरोपितों से पूछताछ जारी है. आरोपी रोशनीया बावरी भादसोड़ा थाने का एचएस होकर जिला स्तर का हार्डकोर अपराधी है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में सम्पति सम्बंधित व अन्य सहित कुल 35 मुकदमें दर्ज है.

चित्तौड़गढ़. जिले भादसोड़ा थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी के मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें भादसोड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर और जिले का हार्डकोर अपराधी सहित कुल चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में आकोला थाना क्षेत्र से भी एक ट्रैक्टर चोरी की वारदात स्वीकार की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भादसोड़ा थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर चोरी हुए थे. भादसोड़ा निवासी रामलाल पुत्र मांगीलाल पूर्बिया ने गत 1 जुलाई को अपने मैसी ट्रैक्टर की चोरी के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश दी थी. वहीं थाना क्षेत्र के करुंकडा निवासी छगनलाल पुत्र शंकर जाट ने 27 फरवरी को एक रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि प्रार्थी का ट्रैक्टर 26 फरवरी को चोरी हो गया था. इस पर पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की. उक्त टीम ने थाना स्तर पर विभिन्न मुखबिर से सम्पर्क कर आसूचनाओ का संकलन किया. वाहन चोरी में शामिल आरोपितों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर तलाश की. इन मामलों में भादसोड़ा थाना क्षेत्र में घांसलों का खेड़ा निवासी रोशनलाल उर्फ रोशनीया पुत्र सुरजीया बावरी को गिरफ्तार कर उसका पुलिस रिमांड लिया.

पुलिस पूछताछ में रोशनीया बावरी ने अपने साथी भाटोली गुजरान निवासी दशरथ पुत्र दयाराम बावरी के साथ मिल कर दोनों ट्रैक्टर चोरी करने की बात स्वीकार की. आरोपित ने यह भी बताया कि मैसी ट्रैक्टर को दलाल चौहानों का कंथारिया निवासी नारायणलाल पुत्र नाथु दत्तक पुत्र गोपीलाल गुर्जर और मांदलदा निवासी रमेश पुत्र नाथु गुर्जर के मार्फत ओडुंद निवासी हीरालाल पुत्र परथु बंजारा को बेचना बताया.

पढ़ेंः मंत्रियों और विधायकगणों का कोराना काल में रोका गया वेतन जल्द मिलेगा, राज्य के वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

इस पर पुलिस ने रमेश गुर्जर, नारायण गुर्जर और हीरालाल बन्जारा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक ट्रैक्टर हीरालाल बन्जारा के घर से और दूसरा रोशन बावरी से बरामद किया गया. आरोपित रोशन बावरी और दशरथ बावरी ने थाना आकोला में स्थित गुर्जरो की भागल से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया है. इसके सम्बन्ध में आरोपितों से पूछताछ जारी है. आरोपी रोशनीया बावरी भादसोड़ा थाने का एचएस होकर जिला स्तर का हार्डकोर अपराधी है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में सम्पति सम्बंधित व अन्य सहित कुल 35 मुकदमें दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.