कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले की निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में राजस्थान सरकार के सहकारिता व इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को पंचायत समिति क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ में नवीन ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास किया.
जिसके बाद मंत्री आंजना ने नवीन ग्राम पंचायत भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास करते हुए पंचायत वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि नवगठित ग्राम पंचायत के समग्र विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है और इसे हम पूरी तत्परता के साथ पूरा करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे.
इस अवसर पर नरसिंहगढ़ सरपंच विष्णु मीणा, उपसरपंच ममता मीणा ने अतिथियों का अभिनंदन किया. वहीं कार्यक्रम में आंजना ने ग्राम वासियों को मास्क पहनाकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाललाल आंजना सहित कई ग्रामिण मौजूद रहे.
पढ़ें: डूंगरपुर: कलेक्टर ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को बताया संतोषप्रद
चित्तौड़गढ़ में 3 नगरपालिकाओं में वार्ड आरक्षण के लिए निकाली लॉटरी...
जिले में आगामी महीने में होने वाले 3 नगरपालिका चुनाव के लिए मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में वार्ड आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्टर की उपस्थिति में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया हुई. लॉटरी प्रक्रिया के साथ ही जिले के 3 नगरपालिका क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई है.