ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में घायल पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

चित्तौड़गढ़ में खेतों में घूम रहे घायल पैंथर को वन विभाग की टीम ने जाल डालकर पकड़ लिया है. पैंथर 2 दिन पहले सड़क एक्सीडेंट में घायल हो गया था. पैंथर को इलाज के बाद बस्सी सेंचुरी भेजा जाएगा.

injured panther caught in chittorgarh,  panther in chittorgarh
घायल पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 3:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. वन विभाग की टीम ने एक घायल पैंथर को रेस्क्यू किया है. पैंथर सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसके बाद से वह रिठौला गांव के आस-पास घूम रहा था. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल डालकर पैंथर को पकड़ लिया. घायल पैंथर को इलाज के बाद बस्सी सेंचुरी छोड़ दिया जाएगा.

घायल पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

पढ़ें: किसान आंदोलन के विरोध में बहरोड़ के 84 गांवों की महापंचायत शुरू

बताया जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ शहर से करीब सात किलोमीटर दूर सड़क हादसे में यह पैंथर घायल हो गया था. पैंथर घायल अवस्था में दिनभर रिठौला और सहनवा गांव के खेतों में घूमता रहा. रविवार को पैंथर को रिठौला गांव में एक खेत में देखा गया. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को गेहूं के खेत में जाल डाल कर पकड़ लिया गया. पैंथर पकड़ने की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

2 दिन पहले जब पैंथर रोड एक्सीडेंट में घायल हो गया था तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सड़क से हटाकर जाल लेने चली गई. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती पैंथर को होश आ चुका था. जिसके बाद पैंथर भाग गया था. फिलहाल वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ कर ले जा चुकी है.

चित्तौड़गढ़. वन विभाग की टीम ने एक घायल पैंथर को रेस्क्यू किया है. पैंथर सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसके बाद से वह रिठौला गांव के आस-पास घूम रहा था. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल डालकर पैंथर को पकड़ लिया. घायल पैंथर को इलाज के बाद बस्सी सेंचुरी छोड़ दिया जाएगा.

घायल पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

पढ़ें: किसान आंदोलन के विरोध में बहरोड़ के 84 गांवों की महापंचायत शुरू

बताया जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ शहर से करीब सात किलोमीटर दूर सड़क हादसे में यह पैंथर घायल हो गया था. पैंथर घायल अवस्था में दिनभर रिठौला और सहनवा गांव के खेतों में घूमता रहा. रविवार को पैंथर को रिठौला गांव में एक खेत में देखा गया. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को गेहूं के खेत में जाल डाल कर पकड़ लिया गया. पैंथर पकड़ने की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

2 दिन पहले जब पैंथर रोड एक्सीडेंट में घायल हो गया था तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सड़क से हटाकर जाल लेने चली गई. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती पैंथर को होश आ चुका था. जिसके बाद पैंथर भाग गया था. फिलहाल वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ कर ले जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.