ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चेन लूट का खुलासा, ईरानी गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार

चेन लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चित्तौड़गढ़ की शंभूपुरा और राजसमंद जिले की नाथद्वारा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुए ये आरोपी ईरानी गैंग के बताए जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittorgarh news
ईरानी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. चेन लूट और अन्य वारदातों का खुलासा करते हुए जिले की शंभूपुरा और राजसमंद जिले की नाथद्वारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को भोपाल (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया है. ये पांचों आरोपी मध्य प्रदेश की ईरानी गैंग से बताए जा रहे हैं.

वहीं, इन आरोपियों को गिरफ्तार कर शंभूपूरा लाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इन बदमाशों को पहले नाथद्वारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब शम्भूपूरा थाना पुलिस इन्हें प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर लाई है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत 6 सितंबर को प्रार्थी गोपाल पुत्र देवीलाल सोनी निवासी सावा ने शंभूपुरा थाने पर रिपोर्ट दी कि सावा के चांदनी चौक में प्रार्थी की दुकान है. 6 सितंबर के दिन में करीब 1 बजे दो व्यक्ति बिना नंबर की बाइक पर आए और कपड़े खरीदने का बहाना करके चंदादेवी के गले की सोने की चेन खींच कर भाग गए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कपासन के सोनियाना गांव में किया गया गवरी नृत्य का मंचन

बताया जा रहा है कि सोने की चेन लगभग 2 तोला वजनी थी. इस पर शंभूपूरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन पर थानाधिकारी सवाईसिंह सोढा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने घटनास्थल के आस-पास सीसी टीवी फुटेज और टोल नाका पर चेक करने पर संदिग्ध आरोपियों के फोटो और वारदात में प्रयुक्त बाइक के बारे में पता चला. सावा गांव में हुई घटना के बाद आरोपियों ने कपासन में वारदात का प्रयास करने और राजसमंद जिले के नाथद्वारा में 20 तोला सोना चुराने की घटना का भी पता चला. इस पर टीम ने नाथद्वारा थानाधिकारी को आरोपियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई.

वहीं, थाना शंभूपुरा की घटना में भी संलिप्तता पाए जाने पर प्रोडक्शन वारंट के जरिए जिला जेल राजसमंद से आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को शंभूपूरा थाना पुलिस न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर चेन बरामदगी को लेकर पूछताछ करेगी.

चित्तौड़गढ़. चेन लूट और अन्य वारदातों का खुलासा करते हुए जिले की शंभूपुरा और राजसमंद जिले की नाथद्वारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को भोपाल (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया है. ये पांचों आरोपी मध्य प्रदेश की ईरानी गैंग से बताए जा रहे हैं.

वहीं, इन आरोपियों को गिरफ्तार कर शंभूपूरा लाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इन बदमाशों को पहले नाथद्वारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब शम्भूपूरा थाना पुलिस इन्हें प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर लाई है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत 6 सितंबर को प्रार्थी गोपाल पुत्र देवीलाल सोनी निवासी सावा ने शंभूपुरा थाने पर रिपोर्ट दी कि सावा के चांदनी चौक में प्रार्थी की दुकान है. 6 सितंबर के दिन में करीब 1 बजे दो व्यक्ति बिना नंबर की बाइक पर आए और कपड़े खरीदने का बहाना करके चंदादेवी के गले की सोने की चेन खींच कर भाग गए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कपासन के सोनियाना गांव में किया गया गवरी नृत्य का मंचन

बताया जा रहा है कि सोने की चेन लगभग 2 तोला वजनी थी. इस पर शंभूपूरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन पर थानाधिकारी सवाईसिंह सोढा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने घटनास्थल के आस-पास सीसी टीवी फुटेज और टोल नाका पर चेक करने पर संदिग्ध आरोपियों के फोटो और वारदात में प्रयुक्त बाइक के बारे में पता चला. सावा गांव में हुई घटना के बाद आरोपियों ने कपासन में वारदात का प्रयास करने और राजसमंद जिले के नाथद्वारा में 20 तोला सोना चुराने की घटना का भी पता चला. इस पर टीम ने नाथद्वारा थानाधिकारी को आरोपियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई.

वहीं, थाना शंभूपुरा की घटना में भी संलिप्तता पाए जाने पर प्रोडक्शन वारंट के जरिए जिला जेल राजसमंद से आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को शंभूपूरा थाना पुलिस न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर चेन बरामदगी को लेकर पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.