चित्तौड़गढ़. हिंदुस्तान जिंक पुठोली के प्लांट में कल शाम को लगी आग से हड़कंप मच (Fire in Hindustan Zinc plant) गया. हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा प्लांट जलकर खाक हो गया और करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
आग की लपटें आस-पास के गांव तक दिखाई दे रही थीं. इससे गांव के लोगों में भी दहशत फैल गई. देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका. गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा के अनुसार हाइड्रो 1 के लीचिंग प्लांट में शाम को अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. पूरा फाइबर प्लांट आग की चपेट में आ गया. दरअसल यह आग फाइबर टैंक में लगना बताया जा रहा है. आग ने आसपास के एरिया को भी अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ें: बस्सी की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
जिंक प्रबंधन के अलावा जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी मौके पर पहुंच गए. हिंदुस्तान जिंक के अलावा बिरला सीमेंट नगर परिषद आदि से लगभग एक दर्जन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रात करीब 11 बजे बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन धुंआ दूसरे दिन भी उठ रहा था. थाना अधिकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है. फिलहाल हिंदुस्तान जिंक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही आग लगने के कारणों के साथ नुकसान की वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी.