चित्तौड़गढ़. बेगू क्षेत्र में शनिवार शाम वन क्षेत्र में आग लगने से बड़ी मात्रा में वन संपदा जलकर राख हो गई. इस आग ने देखते ही देखते करीब 50 हेक्टर क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
वन विभाग के साथ बेगू नगर पालिका की दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बड़े इलाके में नुकसान हो चुका था. आग की यह घटना धावड़ा कुड़ी और करुनदिया वन क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. क्योंकि भूमिगत जल स्तर गिर चुका है और पतझड़ के चलते पेड़ सूख चुके हैं. वहीं पत्ते जमीन पर बिछे हैं, ऐसे में देखते ही देखते आग तेजी से आगे बढ़ती गई.
यह भी पढ़ें: कोटा : आग बुझाने के लिए दौड़ती रही दमकलें...प्लांट परिसर में लगी आग, खेत में जलाई नोलाई
ग्रामीणों की सूचना पर चेची वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन सुरक्षा समिति तथा ग्रामीणों के साथ अपने परंपरागत तरीके से आग पर काबू पानी के प्रयासों में जुट गई लेकिन आज का दायरा बढ़ता जा रहा था. ऐसे में सूचना पर नगर पालिका बेगू की दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं वन विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है.