चितौड़गढ़. केंद्र सरकार के निर्देश पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बढ़ाया जा रहा है. जो लोग वैक्सीनेशन से वंचित है, उन्हें टीम घर जाकर वैक्सीन लगा रही है. वहीं ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे हैं. सरकार के इतने जागरुकता कार्यक्रम के बावजूद लोगों में अभी भी भ्रांतियां है. कालबेलिया बस्ती में एक महिला ने बुखार आने का बहाना देकर वैक्सीन लगाने से मना कर दिया. वहीं एक ने कहा कि वह रोज शराब और मांस खाता है तो वैक्सीन की जरूरत ही नहीं है.
देश में कोरोना से जंग में वैक्सीन कारगर हथियार है. सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए कई जागरुकता प्रोगाम चलाए. जिसका नतीजा है कि देश में वैक्सीनेशन जोरदार हुआ लेकिन अभी भी लोगों में वैक्सीन को लेकर डर है. वे जागरुक नहीं है. ग्रामीण इलाकों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें वैक्सीनेशन टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. इससे पहले अजमेर में एक वाक्या हुआ था. जिसमें कालबेलिया बस्ती में वैक्सीन लगाने गई टीम को एक महिला ने सांप से डरा दिया था. महिला ने टीम को धमकी दी कि अगर वैक्सीन लगाई तो सांप से कटवा दूंगी. टीम के काफी प्रयास के बाद महिला ने वैक्सीन लगवाई थी.
यह भी पढ़ें. Omicron in Rajasthan: राजस्थान में आमीक्रोन विस्फोट, 21 नए मामले आए सामने...कोटा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
वहीं अब कालबेलिया बस्ती में वैक्सिनेशन (people giving excuse for vaccination Chittorgarh) करने गई चिकित्सा विभाग की टीम को एक महिला ने कहा कि 'वैक्सीन लगाऊंगी तो ताव (बुखार) आई जावे, मम्मी ने भी ताव (बुखार) आई गियो. इस महिला की बात सुनकर एक बार तो चिकित्सा विभाग की टीम भी हंसने लगी. बाद में उसे समझा कर वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया गया. वैक्सीन लगाने के बाद बुखार नहीं आए, इसे लेकर अलग से दवाई भी दी गई.
भामाशाह आए आगे, वैक्सीनेशन लगवाने वाले को दे रहे खाद्य तेल...
वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूरा करने को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले में कुछ भामाशाह भी आगे आए हैं. इसी क्रम में भदेसर क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर एक भामाशाह की ओर से खाद्य तेल दिया जा रहा है. पहली डोज लगवाने वाले को भामाशाह की ओर से 1 लीटर खाद्य तेल दिया जा रहा है. ऐसे में यह खाद्य तेल वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ावा देने का काम कर रहा है.
खाद्य तेल देख पत्नी ने लगाई वैक्सीन, पति ने कहा- जरूरत नहीं...
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान घर-घर वैक्सिनेशन कार्यक्रम के दौरान एक ही घर में दो नजारे देखने को मिले हैं. एक परिवार में जहां पत्नी ने खाद्य तेल को देख कर वैक्सीन लगाने को लेकर राजी हो गई, जबकि यह महिला कई बार मना कर चुकी थी. वहीं, जब इसके पति को चिकित्सा विभाग की टीम ने फोन कर घर बुलाने और वैक्सीनेशन लगवाने के लिए घर आने का आग्रह किया तो यह भी अजीब सी बात करते हुए दिखाई दिया. इसमें चिकित्सा विभाग की टीम को हवाला दिया कि वह रोज शराब और नॉनवेज का सेवन करता है. ऐसे में उसका शरीर मजबूत है, उसे वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं है. कुल मिला कर वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम को टालते हुए दिखाई दिया.