ETV Bharat / state

Father beaten to death: जमीन के बंटवारे को लेकर पिता की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के पारसोली गांव में एक पुत्र को पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

father-beaten-to-death-by-son-in-chittorgarh-accused-arrested
Father beaten to death: जमीन के बंटवारे को लेकर पिता की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 9:29 PM IST

चित्तौड़गढ़. बड़ीसादड़ी थाना अंतर्गत पारसोली गांव में एक वृद्ध की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुत्र ने जमीन के बंटवारे को लेकर पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में आरोपी के भाई ने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार को पारसोली थाना बड़ीसादडी निवासी दिनेश पुत्र नारायणलाल मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ीसादडी पर एक लिखित रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के अनुसार उसके पिता नारायण लाल के पास पांच बीघा जमीन है. उसका भाई कन्हैयालाल आये दिन हिस्सा मांगकर उसके पिता को लाठियों से मारने की धमकी देता रहता था. रविवार रात को उसकी मां ने फोन पर बताया कि कन्हैयालाल ने उसके पिता नारायणलाल से लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. जिन्हें बड़ीसादड़ी चिकित्सालय लाया गया था.

पढ़ेंः Father Killed Daughter : उदयपुर में पिता ने 2 साल की बेटी की गला रेतकर की हत्या, शव को तालाब में फेंका

जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनेश मीणा की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. अनुसंधान थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी को नियुक्त किया गया. थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी कन्हैयालाल की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर जगह-जगह दबिश दी गई. काफी मशक्कत के बाद 30 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र नारायणलाल मीणा को डिटेन कर मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से मामले में अनुसंधान जारी है. विशेष पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दुर्गाप्रसाद, बाबूलाल, कांस्टेबल तेजपाल, चन्द्रभान सिंह भी शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. बड़ीसादड़ी थाना अंतर्गत पारसोली गांव में एक वृद्ध की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुत्र ने जमीन के बंटवारे को लेकर पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में आरोपी के भाई ने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार को पारसोली थाना बड़ीसादडी निवासी दिनेश पुत्र नारायणलाल मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ीसादडी पर एक लिखित रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के अनुसार उसके पिता नारायण लाल के पास पांच बीघा जमीन है. उसका भाई कन्हैयालाल आये दिन हिस्सा मांगकर उसके पिता को लाठियों से मारने की धमकी देता रहता था. रविवार रात को उसकी मां ने फोन पर बताया कि कन्हैयालाल ने उसके पिता नारायणलाल से लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. जिन्हें बड़ीसादड़ी चिकित्सालय लाया गया था.

पढ़ेंः Father Killed Daughter : उदयपुर में पिता ने 2 साल की बेटी की गला रेतकर की हत्या, शव को तालाब में फेंका

जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनेश मीणा की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. अनुसंधान थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी को नियुक्त किया गया. थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी कन्हैयालाल की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर जगह-जगह दबिश दी गई. काफी मशक्कत के बाद 30 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र नारायणलाल मीणा को डिटेन कर मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से मामले में अनुसंधान जारी है. विशेष पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दुर्गाप्रसाद, बाबूलाल, कांस्टेबल तेजपाल, चन्द्रभान सिंह भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.