चित्तौड़गढ़. शहर के गोरा बादल स्टेडियम से शुक्रवार सुबह चितौड़ फोर्ट फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ. समारोह में बड़ी संख्या में शहरवासी और जिले के लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर विदेशी मेहमानों का भी स्वागत किया गया.
गौरवशाली इतिहास और आध्यात्मिकता के संगम चित्तौड़गढ़ में 3 से 5 जनवरी तक द्वितीय चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का आयोजन जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है.
प्रभारी मंत्री ने मंच से फेस्टिवल उद्धघाटन की घोषणा की तो सभी ने ताली बजा कर स्वागत किया. इसके बाद मंच पर विदेशी मेहमानों को बुला कर स्वागत किया गया. स्वागत पाकर विदेशी मेहमान अभिभूत हो उठे. गोरा बादल स्टेडियम में संस्कृति के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने के लिए स्थानीय कला-शिल्पियों और विक्रेताओं के उत्पादों का प्रदर्शन, प्रचार और बिक्री भी हो रही है. एडीएम, चित्तौड़गढ़ कलाल ने बताया, कि 3 से 5 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें- सीकरः श्री कृष्ण गौशाला में 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान शुरू
भारत के सभी पांच सांस्कृतिक क्षेत्रों से आने वाले कलाकारों की ओर से कला का प्रदर्शन कला प्रेमियों के लिए एक दिलचस्प अवसर है. समारोह में सभी सरकारी संगठन और अधिकारी, गैर सरकारी संगठन, स्कूल और कॉलेज, कला और सांस्कृतिक संस्थान, होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर, व्यावसायिक समूह और समुदाय उत्सव के हर कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. फोर्ट फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून और पतंगबाजी भी आकर्षण का केंद्र हैं.