चित्तौड़गढ़. शहर की सदर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को 15 हजार 500 रुपए के नकली नोट पकड़े (fake notes seized by Chittorgarh Police) हैं. इस संबंध में सदर थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची तो आरोपी पुलिस को दूर से ही देख कर बैग फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने जांच की तो बैग से नकली नोट निकले. आरोपी की तलाश की जा रही है.
सदर थाना पुलिस को थाना क्षेत्र में आने वाले कुंभानगर में एक व्यक्ति के पास नकली नोट होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा के निर्देश पर थाने से एएसआई रघुवीरसिंह, हैड कांस्टेबल नंदलाल तथा पुलिस जीप चालक महेंद्रसिंह कुंभानगर में मुखबिर की ओर से बताए स्थान पर पहुंचे. पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति दूर से ही बैग फेंक कर भागता नजर आया. पुलिस ने बैग को कब्जे में लिया तथा मौके से भागने वाले युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.
पुलिस ने बैग को खोल कर देखा तो उसमें नोट पाए गए. पुलिस ने नोट की जांच की, तो सभी नोट नकली पाए गए. इस पर नोट जब्त कर लिए गए. मौके पर नकली नोट से भरा बैग फेंक कर भागने वाले की पहचान भगवती लाल के रूप में हुई. पुलिस ने मौके से 200 के 66 नोट तथा 100 के 24 नोट बरामद किए हैं. इस तरह पुलिस को बैग में कुल 15 हजार 500 के नकली नोट मिले हैं. इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवक को भी नामजद कर लिया, जिसकी तलाश शुरू कर दी है.