चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन को सभी प्रमुख धर्मिक स्थल बंद करने के आदेश देने पड़े है. उसी के तहत अलग-अलग नगरपालिका क्षेत्रों में शाम का कर्फ्यू लगाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है. लेकिन कुछ स्थानों पर व्यापारी खतरे को मानने को तैयार नहीं दिखे l
मंगलवार को बेगू कस्बे में पुलिस सख्ती दिखाने पर मजबूर हो गई तो व्यापारी एक के बाद एक कर अपनी दुकानें बंद कर भागते दिखाई दिए. बेगू पुलिस थाने में
व्यापारिक संगठनों और सीएलसी सदस्यों की बैठक बुलाई गई जिसमें शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बाजार बंद करने का निर्णय किया गया.
सभी व्यापारिक संगठनों के बीच इस अवधि में कस्बे में कर्फ्यू लगाने पर सहमति बन गई और उसी के तहत पुलिस कस्बे के बाजार में पहुंच गई तथा व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह करती रही.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सरकार का वजूद जरूर है लेकिन इकबाल नहीं: राजेंद्र राठौड़
लेकिन रात 10 बजे तक पुलिस व्यापारियों को समझाती रही परंतु कुछ दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं दिखे और कायदे कानून बताते रहे. यह देखकर आखिरकार पुलिस का भी सब्र टूट गया और दुकानदारों को सख्त लहजे में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो व्यापारियों ने एक के बाद एक कर अपनी दुकानें बंद कर वहां से गायब होने लगे.