ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: खेत में झाड़ी जला रही बुजुर्ग की आग में गिरने से मौत - Farm fire

कपासन उपखंड क्षेत्र के उमंड गांव में सोमवार दोपहर खेत में झाड़ियां जला रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो और महिला को जलते हुए पाया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को उमंड चिकित्सालय पहुंचाए.

Elderly burnt  fire falling  चित्तौड़गढ़ हिंदी न्यूज  खेत में लगी आग  आग लगने से महिला जली  Woman burnt due to fire  Farm fire  Chittorgarh Hindi News
जलने से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:57 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन उपखंड क्षेत्र के उमण्ड गांव में सोमवार दोपहर खेत में झाड़ियां जला रही एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और बुजुर्ग को जलते हुए पाया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जानकारी लिए. शव को उमंड अस्पताल पहुंचाए, जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

कपासन थाना पुलिस के मुताबिक, 75 साल की महिला उमंड निवासी नारायणलाल खटीक की पत्नी मांगीबाई सोमवार को खेत में झाड़ियां और कांटे जला रही थी. इसी दौरान तेज हवा चल गई. हवा से आग खेत में फैलने लगी. खेत की मेढ़ जलने लगी तो बुजुर्ग ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान वह असंतुलित होकर आग में गिर गई और हवा के चलते इसके कपड़े में आग पकड़ ली, जिससे उसके जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: उदयपुर: NH- 8 पर खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

कपासन तहसीलदार मोखम सिंह, कपासन थाने के सब-इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ओला और एएसआई विक्रम सिंह सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया और बुजुर्ग महिला के शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई. मृतक बुजुर्ग के एक बेटा है, जो गुजरात के सूरत में मजदूरी करते हैं. फिलहाल, उन्हें सूचना दे दी गई है.

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन उपखंड क्षेत्र के उमण्ड गांव में सोमवार दोपहर खेत में झाड़ियां जला रही एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और बुजुर्ग को जलते हुए पाया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जानकारी लिए. शव को उमंड अस्पताल पहुंचाए, जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

कपासन थाना पुलिस के मुताबिक, 75 साल की महिला उमंड निवासी नारायणलाल खटीक की पत्नी मांगीबाई सोमवार को खेत में झाड़ियां और कांटे जला रही थी. इसी दौरान तेज हवा चल गई. हवा से आग खेत में फैलने लगी. खेत की मेढ़ जलने लगी तो बुजुर्ग ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान वह असंतुलित होकर आग में गिर गई और हवा के चलते इसके कपड़े में आग पकड़ ली, जिससे उसके जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: उदयपुर: NH- 8 पर खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

कपासन तहसीलदार मोखम सिंह, कपासन थाने के सब-इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ओला और एएसआई विक्रम सिंह सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया और बुजुर्ग महिला के शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई. मृतक बुजुर्ग के एक बेटा है, जो गुजरात के सूरत में मजदूरी करते हैं. फिलहाल, उन्हें सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.