चित्तौड़गढ़. बिजयपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 34 किलो 770 ग्राम डोडा चूरा पकड़ा है. तस्कर बाइक पर डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने डोडा चूरा और बाइक जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों से डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बिजयपुर थानाधिकारी दीपक कुमार मय टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त करते हुवे भोपतपुरा पहुंची, जहां नाकाबन्दी शुरू की. इस दौरान बिजयपुर की तरफ से आ रही एक बाइक नजर आई, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे. बाइक की टंकी पर एक बैग तथा चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के बीच में दो बैग रखे हुए थे. चालक नाकाबन्दी स्थल से पहले ही बाइक को वापस घुमा भगाने लगा. इस पर बिजयपुर थानाधिकारी जाप्ता ने घेरा देकर बाइक को रुकवाया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: 5 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बाइक चालक बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थानांतर्गत गोदावास निवासी जयराम पुत्र सागरराम विश्नोई व इसका साथी सायब नगर डोली निवासी प्रदीप पुत्र बुधाराम विश्नोई थे. उक्त दोनों के कब्जे से तीन बैग की तलाशी ली, तो इनमें 34 किलो 770 ग्राम डोडा चूरा भरा हुआ था. इसे पुलिस ने जब्त किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में अग्रिम अनुसन्धान थानाधिकारी बस्सी के जिम्मे किया गया.