ETV Bharat / state

कंटेनर चालक के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज, हरियाणा जाएगी पुलिस की विशेष टीम...यहां जानिए पूरा मामला - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 25 लाख रुपये के डोडा चूरा के साथ पकड़े गए कंटेनर चालक के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस की विशेष टीम हरियाणा जाएगी. यहां जानिए पूरा मामला.

Dota Sawdust Case of Rupees 25 Lakh
कंटेनर चालक के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना क्षेत्र में करीब 8 क्विंटल डोडा चूरा और आधा किलो अफीम के साथ पकड़े गए कंटेनर चालक सहित दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें 7 दिन के रिमांड पर भेजा गया. प्रारंभिक पूछताछ में कंटेनर चालक के खिलाफ हरियाणा में मादक पदार्थ तस्करी के तीन मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई. ऐसे में उसके आपराधिक रिकॉर्ड के साथ उसके आकाओं का पता लगाने के लिए पुलिस टीम हरियाणा जाने की तैयारी में है.

अनुसंधान अधिकारी विजयपुर थाना अधिकारी हमेरलाल के अनुसार कंटेनर चालक हिसार हरियाणा निवासी 34 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र राधेश्याम जाट के आगे-पीछे और कौन लोग हैं, इसका पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम हरियाणा जा रही है. वहां से आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड निकालने के साथ कंटेनर मालिक आदि से पूछताछ के साथ मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए तस्करी के इस पूरे रैकेट तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

पढे़ं : बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि बस्ती थाना प्रभारी आरपीएस प्रशिक्षु अंजली सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आवल खेड़ा सरहद में कार्रवाई करते हुए कंटेनर को पकड़ा. हालांकि, मौके से एक कार और बाइक सवार चार जने बात छोटे लेकिन पुलिस ने कंटेनर चालक हो दबोच लिया. प्रारंभ में केविन की तलाशी के दौरान 1650 ग्राम डोडा चूरा और 500 ग्राम अफीम मिली थी. उक्त मादक पदार्थ उसने घोसुंडी चौराहा स्थित रामदेव होटल के संचालक जोधपुर के विष्णु की ढाणी लूणावास खारा थाना जावर निवासी सही राम पुत्र मंगलाराम विश्नोई से खरीदना बताया. पुलिस ने हाथों-हाथ कार्रवाई कर उसे भी दबोच लिया.

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने जब चालक से कड़ाई से पूछताछ की उसने कंटेनर में एक स्पेशल स्कीम होना बताया. पुलिस टीम ने पूछताछ के आधार पर कंटेनर की तलाशी ली तो स्पेशल स्कीम से 815 किलोग्राम डोडा चूरा और बरामद हुआ. इस प्रकार कुल 817 किलोग्राम डोडा चूरा और 500 ग्राम अफीम पकड़ी गई थी, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों ही आरोपियों के जरिए तस्करी से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना क्षेत्र में करीब 8 क्विंटल डोडा चूरा और आधा किलो अफीम के साथ पकड़े गए कंटेनर चालक सहित दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें 7 दिन के रिमांड पर भेजा गया. प्रारंभिक पूछताछ में कंटेनर चालक के खिलाफ हरियाणा में मादक पदार्थ तस्करी के तीन मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई. ऐसे में उसके आपराधिक रिकॉर्ड के साथ उसके आकाओं का पता लगाने के लिए पुलिस टीम हरियाणा जाने की तैयारी में है.

अनुसंधान अधिकारी विजयपुर थाना अधिकारी हमेरलाल के अनुसार कंटेनर चालक हिसार हरियाणा निवासी 34 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र राधेश्याम जाट के आगे-पीछे और कौन लोग हैं, इसका पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम हरियाणा जा रही है. वहां से आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड निकालने के साथ कंटेनर मालिक आदि से पूछताछ के साथ मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए तस्करी के इस पूरे रैकेट तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

पढे़ं : बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि बस्ती थाना प्रभारी आरपीएस प्रशिक्षु अंजली सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आवल खेड़ा सरहद में कार्रवाई करते हुए कंटेनर को पकड़ा. हालांकि, मौके से एक कार और बाइक सवार चार जने बात छोटे लेकिन पुलिस ने कंटेनर चालक हो दबोच लिया. प्रारंभ में केविन की तलाशी के दौरान 1650 ग्राम डोडा चूरा और 500 ग्राम अफीम मिली थी. उक्त मादक पदार्थ उसने घोसुंडी चौराहा स्थित रामदेव होटल के संचालक जोधपुर के विष्णु की ढाणी लूणावास खारा थाना जावर निवासी सही राम पुत्र मंगलाराम विश्नोई से खरीदना बताया. पुलिस ने हाथों-हाथ कार्रवाई कर उसे भी दबोच लिया.

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने जब चालक से कड़ाई से पूछताछ की उसने कंटेनर में एक स्पेशल स्कीम होना बताया. पुलिस टीम ने पूछताछ के आधार पर कंटेनर की तलाशी ली तो स्पेशल स्कीम से 815 किलोग्राम डोडा चूरा और बरामद हुआ. इस प्रकार कुल 817 किलोग्राम डोडा चूरा और 500 ग्राम अफीम पकड़ी गई थी, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों ही आरोपियों के जरिए तस्करी से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.