ETV Bharat / state

Smuggling of drugs in Chittorgarh: पिकअप से 35 लाख का डोडा चूरा जब्त, खलासी गिरफ्तार, चालक फरार - 875 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप से 35 लाख रुपए का 875 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया है. मामले में खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि वाहन चालक फरार हो गया.

Doda sawdust worth Rs 35 lakh seized
Smuggling of drugs in Chittorgarh: पिकअप से 35 लाख का डोडा चूरा जब्त, खलासी गिरफ्तार, चालक फरार
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक पिकअप से 8 क्विंटल 75 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर खलासी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चालक भाग निकला, जिसे नामजद कर लिया गया है. जब्त माल की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक प्रदार्थो की धरपकड़ में लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को शंभूपुरा थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक अध्यात्म गौतम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने पुलिस टीम के साथ गिलुण्ड से भाटियों का खेड़ा जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान भाटियों का खेड़ा की तरफ से एक वाहन आता दिखा. वाहन चालक पुलिस नाकाबंदी स्थल से करीब 100 मीटर पहले ही गाड़ी का फाटक खोलकर खेतों में भाग गया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ पुलिस की कार्रवाई, डोडा चूरा के साथ हत्थे चढ़ा बदमाश

हालांकि पुलिस ने उसकी तलाश के काफी प्रयास किए, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इस बीच पुलिस जाप्ता तत्काल वाहन के पास पहुंचा और खलासी सीट पर बैठे एक लड़के को दबोच लिया. बोलेरो चालक के पुलिस को देख मौके से भागने व पकड़े गए लड़के की घबराहट के कारण पीकअप की तलाशी ली गई, तो पिकअप में प्लास्टिक के 43 कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया. मौके पर ही वजन करने पर 8 क्विंटल 75 किलोग्राम डोडा चूरा होना पाया गया.

पढ़ेंः Doda sawdust smuggling: चित्तौड़गढ़ में 6 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

इस 875 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा व बोलेरो पिकअप को जब्त कर आरोपी पिन्टु पुत्र छगन लाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया गया. भागने वाले व्यक्ति का नाम मुकेश पुत्र रामलाल डांगी बताया गया है. थाना शम्भूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कार्यवाही टीम में सहायक पुलिस उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र, रघुवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सकेन्द्रसिंह, महावीर कुमार, विश्वजीत, कांस्टेबल रामेश्वर लाल, पुनमचंद व गजेन्द्रसिंह भी शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक पिकअप से 8 क्विंटल 75 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर खलासी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चालक भाग निकला, जिसे नामजद कर लिया गया है. जब्त माल की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक प्रदार्थो की धरपकड़ में लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को शंभूपुरा थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक अध्यात्म गौतम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने पुलिस टीम के साथ गिलुण्ड से भाटियों का खेड़ा जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान भाटियों का खेड़ा की तरफ से एक वाहन आता दिखा. वाहन चालक पुलिस नाकाबंदी स्थल से करीब 100 मीटर पहले ही गाड़ी का फाटक खोलकर खेतों में भाग गया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ पुलिस की कार्रवाई, डोडा चूरा के साथ हत्थे चढ़ा बदमाश

हालांकि पुलिस ने उसकी तलाश के काफी प्रयास किए, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इस बीच पुलिस जाप्ता तत्काल वाहन के पास पहुंचा और खलासी सीट पर बैठे एक लड़के को दबोच लिया. बोलेरो चालक के पुलिस को देख मौके से भागने व पकड़े गए लड़के की घबराहट के कारण पीकअप की तलाशी ली गई, तो पिकअप में प्लास्टिक के 43 कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया. मौके पर ही वजन करने पर 8 क्विंटल 75 किलोग्राम डोडा चूरा होना पाया गया.

पढ़ेंः Doda sawdust smuggling: चित्तौड़गढ़ में 6 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

इस 875 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा व बोलेरो पिकअप को जब्त कर आरोपी पिन्टु पुत्र छगन लाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया गया. भागने वाले व्यक्ति का नाम मुकेश पुत्र रामलाल डांगी बताया गया है. थाना शम्भूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कार्यवाही टीम में सहायक पुलिस उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र, रघुवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सकेन्द्रसिंह, महावीर कुमार, विश्वजीत, कांस्टेबल रामेश्वर लाल, पुनमचंद व गजेन्द्रसिंह भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.